Best 300+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को आपका स्वागत हैं हमारी shayarihacker.com blog मैं। दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आये हैं Romantic Shayari In Hindi दोस्तों उसके साथ और भी कई सारी shayaris हैं। जेसेकी Love Shayari In Hindi और True Love Romantic Shayari और Latest Trending Romantic Shayari 2025

दोस्तों अगर भी अपने प्यार के लिए love ( Romantic ) शायरी ढूंढ़ रहे हैं तो आपने सही post पे click किया हैं। दोस्तों आज कल सभी अपने प्यार की लिए एक फोटो के साथ अच्छी सी शायरी लिख के story या status रखते हैं। तो दोस्तों आप भी एकबार ये चीज ट्राय करके देखिये आपकी GF या BF इसे इंप्रेस हो सकते हैं। दोस्तों अगर आपअपने Crush को Purpose करना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमारे पास शायरी अवेलेबल हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी शायरी पसंद आये। तो दोस्तों मिलते हैं अगले post मैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को

Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari In Hindi

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है……!!!

तेरी तलाश में भटकते हैं ये दिल,
ये इश्क़ है सुफी कविता का, जो रूह से रूह को मिलाता है……!!!

Romantic Shayari In Hindi

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है……!!!

छुपा के रखना है ये इश्क का राज़ दिल में, खुले आसमान तले खिलने से डरता है ये गुलाब खिलने में……!!!

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना……!!!

Romantic Shayari In Hindi

तेरी बाहों में जो सुकून मिलता है,
वो किसी जन्नत से भी खूबसूरत लगता है……!!!

की वो फरयाद है हमारे दिल की पर हम इतने भी गैर नही कि उन्हें उनकी मोहब्बत से दूर करें….!!!

लहरों सी बेचैन है ये दिल की धड़कन,
क्या तू ही है मेरा सहारा, या फिर ये नदी का किनारा……!!!

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

इसे भी जरूर पढ़े :- Mohabbat Shayari In Hindi

Love Shayari Hindi

Love Shayari Hindi

दुनिया की रीतों को तोड़कर चलते हैं हम,
ये इश्क़ है जाँन ए लिया, जो मर्यादा नहीं मानता…..!!!

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है………!!!

तेरे साथ चलना, हर कदम पर बस तेरा होना,
ये जिंदगी तेरे बिना, बस एक सपना है सोना……!!!

Love Shayari Hindi

मेरा हर ख्वाब तुझसे जुड़ा हुआ है,
तेरे बिना दिल मेरा अधूरा हुआ हैं…..!!!

मोहब्बत के रंग में डूबे हैं हम,
तू मेरी धड़कन तू मेरा सनम…….!!!

कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता.. गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है…..!!!

Love Shayari Hindi

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है……!!!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा…..!!!

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है…..!!!

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी…..!!!

Romantic Shayari in Hindi for Love

Romantic Shayari in Hindi for Love

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है……!!!

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो……!!!

आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये……!!!

Romantic Shayari in Hindi for Love

तेरे नखरे, तेरी खामोशियाँ, सब कुछ है प्यारा, खुद को ढूंढा है तेरे हर एक इशारे में सारा……!!!

इश्क़ का ऐसा राज़ है जो ग़ालिब भी ना बता पाए,
नज़रें मिलीं, दिल धड़का, और ज़माना भूल गए….!!!

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है….!!!

Romantic Shayari in Hindi for Love

हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं……!!!

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…..!!!

प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका GF या BF प्यार का मतलब तो ये होता है कि कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करें…..!!!

कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे……!!!

इसे भी जरूर पढ़े :- Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi

True Love Romantic Shayari

True Love Romantic Shayari

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं…..!!!

तेरी आँखों का जादू, मेरे दिल को भाए,
तेरी मुस्कान की खुशबू, मेरे ख्वाबों में समाए…..!!!

हवाओं में तेरी खुशबू घुलकर आती है, लौट आ जल्दी, सांस लेने को तरसता है ये दिल……!!!

True Love Romantic Shayari

मैं बेचैन सा लगता हूं वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में वो भीतर मेरे जगती हैं….!!!

तुझसे जुड़ी हर बात प्यारी लगती है,
तेरी हंसी भी जैसे कुदरत की सवारी लगती है……!!!

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है……!!!

True Love Romantic Shayari

तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है…..!!!

निखर जाती है मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद….!!!

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है…..!!!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं…..!!!

Latest Trending Romantic Shayari 2025

Latest Trending Romantic Shayari 2025

दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है…….!!!

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है….!!!

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते….!!!

Latest Trending Romantic Shayari 2025

कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो…….!!!

मोहब्बत में हद से गुजर जाऊं,
बस तेरा हाथ थाम लूं और दुनिया से दूर जाऊं…..!!!

तेरी हर मुस्कान, मेरी जिंदगी का सहारा,
तेरी बातों में छुपा, मेरा प्यारा सपना यारा……!!!

Latest Trending Romantic Shayari 2025

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो…..!!!

दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है…..!!!

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है….!!!

ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी रहती है……!!!

शायरी पसंद आयी तो इसे भाई जरूर पढ़े :- Breakup Shayari In Hindi

Leave a Comment