100+ Birthday Shayari In Hindi | बेस्ट बर्थडे शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को, दोस्तों आज की post Birthday shayari in Hindi मैं आपका स्वागत हैं। दोस्तों अगर आप किसी Birthday wish करना चाहते हैं। तो दोस्तों आप याहा से कोई सी भी अच्छी shayari copy करके उसे MSG के माध्यम से भेज सकते हैं।

दोस्तों हम सब का जिंदगी मैं एक बार जन्मदिन आता हैं। और दोस्तों जन्मदिन पर हमें सब good wish करते हैं। तो दोस्तों हमारा भी फर्ज़ बनता हैं। की हम भी किसी के जन्म दिन पर हम उसे good wish करें। तो दोस्तों आज के ज़माने मैं सभी लोग Birthday wish करने के लिए उसका फोटो अपने Insta story या whatsap या facebook मैं status लगाकर wish करते हैं। तो दोस्तों अगर फोटो के साथ अच्छी सी shayari हो तो बोहत अच्छा लगता हैं। तो दोस्तों आप यंहा से एक अच्छी सी Birthday shayari copy करके story या status मैं लगा कर Birthday wish कर सकते हैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को

Birthday Shayari In Hindi

Birthday Shayari In Hindi

खुशबू जैसे महके ज़िंदगी तुम्हारी,
सितारे चमकें हर रात तुम्हारी।
दुआ है दिल से ये दोस्तों की,
सदा खुशियों से भरी रहे दुनिया तुम्हारी।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

जन्मदिन पर आपका दिल खिले,
हर खुशी आपके पास रहे।

Birthday Shayari In Hindi

तुम परी आज हमने यह जाना
सारथी हो बहुत आज हमने माना।

दिल से दुआ है ये प्यारा दिन,
हर साल लाए नई खुशियां और हर एक गम मिटे।

भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,

Birthday Shayari In Hindi

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा,
चाँद की रोशनी जैसा काम हो तुम्हारा।
हर दिन मनाओ तुम खुशियों का जश्न,
ऐसा हो हर पल, हर शाम तुम्हारा।

आपकी जिंदगी का हर दिन सुनहरा हो,
जन्मदिन का दिन हमेशा प्यारा हो।

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं,
आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं।

हर पल में प्यार हो, हर दिन में खुशी हो,
जहाँ भी आप जाएं, वहाँ रौशनी हो।

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी Jaan

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी Jaan

पापा की प्यारी अंकल की दुलारी
बेटी हमारी राज कुमारी

जन्म दिन की आस लगाए बैठे थे
अरमान बहोत सजाये बैठे थे
मुबारक हो जन्मदिन आपको
हम तो केक खाने की आस लगाए बैठे थे।

हर दिन मनाओ अपना जन्मदिन इस तरह,
कि खुशियों से भर जाए ये जहाँ।
जन्मदिन की खुशियां मनाएं दिल खोलकर,
आपके जीवन में हमेशा रहे प्यार और उमंग।

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी Jaan

आप एक हजार साल तक सुरक्षित रहें
प्रत्येक वर्ष के पचास हजार दिन होते हैं

तेरी मुस्कुराहट रहे हर पल,
हर दिन तेरा सुहाना हो कल।
जितनी खुशियाँ तू सोच सके,
ज़िंदगी तेरे लिए उतनी ही महफ़िल हो।

आपके चेहरे की हँसी कभी कम न हो,
आपके जीवन में दुख का नाम न हो।
हर दिन लाए नए सपनों की रोशनी,
आपका हर जन्मदिन एक शानदार काम न हो।

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी Jaan

तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जन्मदिन पर खुशियां मिले,
आपकी जिंदगी हंसी में ढलती चले।

आज ही के दिए एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन की शायरी प्यार भरी

जन्मदिन की शायरी प्यार भरी

आपका हर सपना सच हो जाए,
जन्मदिन पर प्यार और आशीर्वाद पाएं।

तुम्हारी हँसी कभी कम न हो,
तुम्हारा हर दिन नए रंग लाए।
खुशबू जैसे महके ज़िंदगी तुम्हारी,
हर दिन नए सपने सच हो जाए।

आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद-सितारों से
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों और बहारों से
हर एक खूबसूरती, दुनिया से मैं ले आऊं
सजाऊ मैं ये महेफिल हर हसिन नजारों से

जन्मदिन की शायरी प्यार भरी

कुछ सोचने बैठता हु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ अपने मन की बातो को
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

जन्मदिन की शायरी प्यार भरी

कोई अच्छा फूल होता तो माली से मंगवा लेता
क्या दूं उसे जो खुद गुलाब है
जन्मदिन पर आपका दिल खिले,
हर खुशी आपके पास रहे।

मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
इस जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड से बता दीजिए
कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।

खुदा करे ज़िंदगी की हर सुबह सुहानी हो,
हर पल में हँसी की कहानी हो।
आपके जीने का तरीका इतना खूबसूरत हो,
कि हर दिल में आपकी एक नई कहानी हो।

आपका जन्म दिन हैं ख़ास, क्यूँकि
आप होते हैं सबके दिल के पास
और आज पूरी हो आपकी हर आस,

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी भाई

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी भाई

हर खुशी हर लम्हा तलाशें आपको
ये दुआ है हमारी जन्म दिन मुबारक हो आपको।

आज जितनी खुशियां हैं इस जमाने में
सब तेरे दिल में हम शिफ्ट कर देंगे
हम तेरे बर्थडे पर तो जाने मन
अपनी जान तक भी गिफ्ट कर देंगे

जन्म दिन तो आता जाता रहेगा
पर मेरा दोस्त हमेशा मेरा रहेगा

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी भाई

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारी बहुत सारा प्यार
जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन का यह खास पल मुबारक हो आपकोनए सपने और ख्वाब मुबारक हो आपकोइस दिन पर लेकर आए हैं हम आपके लिए नया तोहफाइस तोहफे में डेरौ सारी शुभकामनाएं मुबारक हो आपको।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी भाई

हर खुशी आपके कदम चूमें,
कभी न आए कोई दुख या ग़म।
बस प्यार और मुस्कुराहट मिले हर दिन,
यही है दिल से दुआ हमारी सनम।

रंग बिखरे के फूल खिलेंगे
नये दोस्त और यार मिलेंगे
मुबारक हो जन्मदिन आपको
ये दुआ देने आपको हर साल मिलेंगे।

आज एक चमकीला तारा उतर आया था
तुमने उजाला किया, यह आंगन हमारा है।

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है।

happy birthday shayari,heart touching

happy birthday shayari,heart touching

जन्मदिन पर यही अरमान है,
आपका जीवन सदा खुशनुमा और शानदार है।

आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !

ढेर सारी खुशियां तुम्हारे नाम लिखी है
हंसते रहो हमेशा यह दुआ उपर वाले से की है
मुबारक हो जन्मदिन आपको
यह शायरी तुम्हारे नाम लिखी है।

happy birthday shayari,heart touching

जन्मदिन का ये दिन लाए हजार खुशियाँ,
ज़िंदगी रहे हमेशा रोशन सितारों जैसी।
हर पल मिले नए सपनों का रंग,
और दुआ रहे सबके साथ तुम्हारे जैसी।

आपका हर दिन खास बन जाए,
जन्मदिन का जश्न हमेशा याद रह जाए।

खुद भी नाचेंगे ‍तुमको ‍ भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थडे बनाएंगे
ये शायरी तो सिर्फ दोस्त के लिए ही हो सकती है।

happy birthday shayari,heart touching

दुआ है मेरी आसमान से चमकता रहे तू चाँद जैसा।
तेरी मुस्कुराहट रहे सदा तेरे लिए आए नए खास

बार बार ये दिन आये
और बार बार हम गाय
हैप्पी बर्थडे टू यू

दुआ कि हमने की तुम हर वक्त कामयाब हो
इस जन्म दिन की खुशी में आपका चेहरा खिला हो।

हमने की तुम हर वक्त कामयाब हो
इस जन्म दिन की खुशी में आपका चेहरा खिला हो।

शायरी पसंद आयी तो इसे भी जरूर पढ़े :- Gangster Shayari in hindi

Leave a Comment