राम राम दोस्तों स्वागत हैं। आज की पोस्ट Bewafa shayari in Hindi लेकर आ गए हैं हम। दोस्तों अगर आपको Bewafa shayari in Hindi मे चाहिए तो आप सही पोस्ट पर आये हैं। दोस्तों यहाँ से आप आसानी से shayari copy करके अपनी story या status मे लगा सकते हैं।
दोस्तों हम सब ने ज़िन्दगी मे एक बार तो प्यार किया ही होगा। लेकिन दोस्तों उनमे से ज़्यदा तर लोगो को अपना प्यार किसी कारण से नहीं मिलता हैं । ओर दोस्तों ऐसा होने के बाद इंसान जीते जी मर जाता हैं। ओर दोस्तों वो चुप हो जाता हैं। और दोस्तों वोह अपनी Fillings सबके साथ share करना चाहते हैं। लेकिन किसी को कह नहीं पाते। तो दोस्तों आप अपनी Fillings अब सब के साथ share कर सकते हैं। वो भी आसानी से इस shayaris के माध्यम से। दोस्तों आपको यहाँ से आपको पसंद हो वो shayari copy करके story या status मे लगा कर अपनी Fillings अपनी x girlfrend के साथ और सब के साथ share कर सकते हो। उम्मीद करता हुँ दोस्तों आपको हमारी shayaris पसंद आये। राम राम दोस्तों
Contents
Bewafa Shayari Hindi
नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि…।।
तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर
नजर अंदाजगी का ,
अब जो तुम पर आजमाऊं तो
बेवफ़ा मत समझना…।।
हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा जिसे भूलना
हमारे बस में नहीं और उसे पाना हमारी किस्मत में नहीं…।।
तेरी यादें, खाली पन्नों पे बिखरी पड़ी हैं,
बेवफाई की इन लकीरों में, मेरी कहानी छिपी पड़ी है…।।
कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके…।।
अजीब सा जहर है तेरी यादों मै,
मरते मरते मुझे सारी ज़िन्दगी लगेगी…।।
बेवफा तेरे ख्यालों में, दिन-रात डूबा रहता हूं,
तेरी याद में, अपना सब कुछ भूला बैठा हूं…।।
वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ,
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है…।।
सफर में था जो साथी मेरा, वो बेवफा निकला,
दर्द का ये सिलसिला, अब तक नहीं रुका…।।
अगर इन आंसूओं की कुछ किमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता…।।
Dard Bhari Bewafa Shayari In Hindi 2 Line
ये दिल उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नहीं करता…।।
तक की दास्तां लिखूंगा मैं,
इन होठों को हंसाने से लेकर इन आंखों को
रुलाने तक की रेनुमा लिखूंगा मैं,
तुझे भी आरजू होगी बार-बार पढ़ने की,
कुछ शायरी इस तरह लिखुंगा मैं…।।
आईना भी क्या कहे, जब दिल टूटा आईने में,
बेवफाई की चोट से, हर तस्वीर अधूरी लगे…।।
सबसे मांग ली माफ़ी
सबका मैने ही तो दिल दुखाया है
सब हैं दूध के धुले हुए
इसलिए हमने खुद से ही खुद को
बेवफ़ा बुलाया है…।।
एक जरा सी भूल खता बन गई,
मेरी वफा हो मेरी सजा बन गई,
दिल दिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई…।।
दिल टूटा, आंसू रुके ना, तेरी बेवफाई में कुछ ऐसा असर था।
तू चली गई, छोड़ अकेला, इस दिल का अब क्या करूं मैं बता…।।
दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा…।।
जब आखिरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे क्या
पता अगली बार तुम हमें कफन में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ…।।
मौत से पहले भी एक मौत होती है
जरा किसी से प्यार करके तो देखो…।।
जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,
हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे…।।
Ladka Bewafa Shayari
टूटे ख्वाबों के सहारे, जी रहा हूं मैं,
तेरी बेवफाई ने, जीना मुहाल कर दिया…।।
वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है…।।
तेरी यादों की बारात, दिल में आज भी उतरती है,
तू नहीं है साथ, पर तेरी बेवफाई साथ चलती है…।।
तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने से लगाने के लीऐ…।।
बिना तेरे, हर लम्हा एक सदी सा लगता है,
तेरी बेवफाई में, हर खुशी फीकी लगती है…।।
अकेले रहना एक नशा है।
और मैं नशेड़ी हुँ
लेकिन बनाया किसने
तुमने ओ बेवफ़ा तुमने…।।
सजाए थे ख्वाबों का शहर, तूने एक पल में तोड़ दिया,
तेरी बेवफाई से पहले, ये दिल कितना मजबूत था…।।
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गया
ना सोचा ना समझा खफा हो गया
दुनिया में हम किसको अपना कहे
जो अपना था वही बेवफा हो गया…।।
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…।।
तेरे बिना जीना बहुत मुश्किल है
और तुझे यह बताना और भी मुश्किल है…।।
50+ Bewafa Shayari
हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है।
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी
फितरत बदल जाए…।।
तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं…।।
बेवफा की याद में, रातें कटती हैं,
उसकी याद में अक्सर, आंखें भीगती हैं…।।
तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,
दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं…।।
कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है…।।
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फाज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है…।।
कहां मिलता है कोई समझने वाला जो
भी मिलता है समझ कर चला जाता है…।।
बात करने के लिए वक्त और मूड की
जरूरत नहीं बस दिल में अहमियत होनी चाहिए…।।
आइए बे-झिझक कहिये
बेवफ़ा मुझ को
मैं अब तुम्हारे बारे में कम कम सोचता हूँ…।।
जब हुई थी मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला,
खबर न थी के गुनाहों कि सजा ऐसे भी मिलती है…।।
Bewafa Sad Shayari
याद करोगे एक दिन मुझे यह सोचकर
कि क्यों नहीं कदर कि मैंने उसके प्यार की…।।
कल रात मैंने अपने सारे ग़म कमरे की दीवारों पे लिख डाले,
बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं…।।
हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम…।।
ये इश्क न जाने क्यूं चाहत बन जाता है
वो सायाद बेवफा ही सही,
पर दिल उसका आदत बन जाता है…।।
मौत से पहले भी एक मौत होती है
जरा किसी से प्यार करके तो देखो…।।
वो मिली भी तो क्या मिली।
बन के बेवफा मिली।
इतने तो बुरे हम ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली…।।
मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसे
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो या मोहब्बत कैसी…।।
सोचा था की ख़ुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता,
फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए…।।
एक ही शख़्स था जिंदगी में मेरी,
जिसपर मैंने खुद से ज्यादा यकीन किया था,
किस्मत तो देखिए मेरी
वो भी मतलबी बेवफा निकला…।।
लड़के बेवफा नहीं होते वो बस
Confuse होते हैं।
की कौन सी वाली
ज्यादा प्यारी है …।।