500+ Best Motivational Shayari In Hindi | सबसे अच्छी मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे Shayarihacker.com bhlog मैं। दोस्तों आज की post मैं आपको बोहत सारी Motivational शायरी मिल जाएगी। जेसेकी Motivational Shayari In Hindi और 2 line Motivational Shayari in Hindi और Love Motivational Shayari in Hindi और भी बोहत कुछ

दोस्तों आज कल हर चीज मैं जल्दी success नहीं मिलती जिससे इंसान जल्दी D Motivate हो जाता हैं। दोस्तों अगर आपका दोस्तों या फिर कोई और D Motivate हो गया हैं तो आप उसके लिए एक अच्छी सी मोटिवेशनल शायरी यहाँ से copy कर सकते हैं। दोस्तों हमने यहाँ पे बोहत सारी मोटिवेशनल शायरीस लिखी हैं जिसमे से आपको कोई ना कोई तो पसंद आ जाएगी। दोस्तों आप उसे आसानी से copy करके अपने instagram story या फिर facebook status मैं रख सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी शायरीस पसंद आये। तो दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले post मैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi

“अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं ”

“हर रात के बाद एक सवेरा है जो गिरा है, उसने ही तो संभलना सीखा है,
मुसीबतें आएंगी, मंजिल से मिलवाने डरना छोड़, यही तेरा बसेरा है”

“वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले”

Motivational Shayari In Hindi

“हर मुश्किल को हंस कर टालो खुद को खुद से आगे निकालो,
जो रखते हैं जीतने का जज्बा वो हार में भी चमक दिखा लो”

“जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते”

“हर मुश्किल को जीतना सीख लो सपनों को अपना साथी मान लो,
असफलता से डरो मत यार ये तो रास्ता है, कामयाबी पा लो”

Motivational Shayari In Hindi

“ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया”

“हौसला है तो ताकत है, इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता है”

“बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो”

“हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं”

2 line Motivational Shayari in Hindi

2 line Motivational Shayari in Hindi

“हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है”

“जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें। क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है ”

“जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो”

2 line Motivational Shayari in Hindi

“जो सोचते हैं, वो कर दिखाते हैं जो डरते हैं, वो बस रह जाते हैं,
जिनमें होती है हौसलों की उड़ान वही आसमान को छू आते हैं”

“लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं”

“अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि हैं ”

2 line Motivational Shayari in Hindi

“वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे”

“जब तक नहीं मिलती है मंजिल रुकना नहीं, कोशिशें करते रह,
जो ठान लेता है जीतने का इरादा उसके आगे घुटने टेकते हैं सब रास्ते”

“समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो ”

“खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो… सहारे कितने भी सच्चे हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं”

One Line Motivational Shayari in Hindi

One Line Motivational Shayari in Hindi

“कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती हैं निभाने वाले दोस्त मिल जाए
तो दुनिया याद करती है”

“जिंदगी के रास्तों में कभी हार न मान हर मुश्किल में खुद को और मजबूत जान,
कदम बढ़ा, तूफानों से मत डर जो सपने देखे हैं, उन्हें अब साकार कर”

“ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है ”

One Line Motivational Shayari in Hindi

“ये शायरी कहती है कि खुद पर भरोसा रखना सबसे ज्यादा जरूरी है”

“घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है ”

“तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया”

One Line Motivational Shayari in Hindi

 

“आंधियों में भी जलती जो लौ है वो उम्मीद नहीं, तेरा जुनून है,
हार कर जो बैठा, वो कभी जीता नहीं लहरों से लड़, यही तेरा जूनून है”

“एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा ”

“हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है ”

“हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा”

Love Motivational Shayari in Hindi

Love Motivational Shayari in Hindi

“जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं ”

“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है”

“उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये, घुटने चले या न चले, मन उड़ता परिंदा रखिये”

Love Motivational Shayari in Hindi

“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए”

“जीतने के लिए जरूरी है आपका ज़िद्दी होना”

“हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं”

Love Motivational Shayari in Hindi

“जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता”

“खुद पर रख यकीन, वक्त भी झुक जाएगा हर सपना तेरा सच हो जाएगा,
मंजिल मिलेगी सब्र के साथ बस चलते रह, तू पा जाएगा”

“जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है”

“जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
उतना ही चमकोगे”

Best motivational

Best motivational

“हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं”

“ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया”

“रास्ते बदलने से मंजिल नहीं बदलती जो चलते हैं, वही हैं जो रुकते नहीं,
मंजिल तेरी एक दिन तेरे कदम चूमेगी बस चलते रह, हार से मत झुके कभी”

Best motivational

“मत खुद को रोक सही रास्ते चल,
मंज़िल ख़ुद-ब-ख़ुद नजर आयेगी,
तू कोशिश तो कर”

“राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है”

“मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?, हौसला हो तो फासला क्या है”

Best motivational

“जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते, तब तक वह नामुमकिन ही लगता है”

“जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता”

“जब तक सांस है, तब तक आस है जिंदगी में हर पल कुछ खास है
मुकाम बड़ा हो या छोटा, कोई फर्क नहीं जीतने का जज्बा ही सबसे पास है”

“अच्छे रिजल्ट लेन के लिए, बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है “

Leave a Comment