Top 500+ Attitude Shayari For Girls | ऐटिटूड शायरी फॉर गर्ल्स

राम राम सभी को। दोस्तों आज की post spacialy लड़कीओ के लिये हैं। दोस्तों आज post मैं हमने यहाँ पे एक से बढ़ कर एक Attitude Shayari for girl के लिए दी हुई हैं। जिसमे आपको Attitude shayari in Hindi और Attitude Shayari 2 Line girl और Swag Attitude Shayari For girls मिल जाएगी।

दोस्तों आपको जो shayari पसंद आये उसे आप आसानी से copy कर सकते हैं। जिसे आप अपने insta या WhatsApp और facebook की story या status पर लगा सकते हैं। और फुल्ली attitude story या status बना सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी shayaris पसंद आये। आज के लिए सिर्फ इतना ही मिलते हैं अगले post मैं तब तक के लिए राम राम आप सभी को।

Attitude Shayari For Girls

Attitude Shayari For Girls

ना मैं किसी की मोहब्बत हूँ ना किसी का इंतज़ार,
मैं तो वो लड़की हूँ जिससे लोग मिलने को तरसते हैं बार-बार।

मेरी स्माइल ही मेरा स्टाइल है,
बाक़ी सब कॉपी-पेस्ट वाली फ़ाइल है।

लोग कहते हैं लड़कियाँ गुड़िया होती हैं,
मैं कहती हूँ – मैं तो क्वीन हूँ,
मेरी दुनिया मेरी मर्ज़ी से चलती है।

Attitude की तो बात ही मत कर जिस दिन दिखा दिया,
उस दिन तेरा गुरूर भी छोटा पड़ जाएगा।

ना चाहूँ मैं सोने-चाँदी के गहने,
बस चाहिए मुझे अपनी शर्तों पे जीने के बहाने।

Attitude Shayari For Girls

जिसे देखो मुझे कॉपी करता है अरे थोड़ा ओरिजिनल बनो,
क्वीन सिर्फ एक ही होती है।

मेरी लाइफ किसी किताब जैसी नहीं जहाँ हर कोई पढ़ ले,
मैं तो वो रहस्य हूँ जिसे समझने के लिए हिम्मत चाहिए।

ना Attitude कम है ना Class की कमी है,
मैं वहाँ चलूँगी जहाँ मेरी Value बनी है।

लड़की हूँ मगर हिम्मत रखती हूँ,
लोगों की सोच से कहीं ज्यादा ताक़त रखती हूँ।

चाहे दुश्मन बढ़ जाएँ या चाहने वाले,
मैं वही रहूँगी अपने स्टाइल और Attitude के हवाले।

Girl Shayari in Hindi

Girl Shayari in Hindi

मैं खुद की पहचान हूँ,
किसी नाम की मोहताज नहीं।

लोग कहते हैं नज़रें झुका लो,
मैं कहती हूँ – क्यों झुकाऊँ, जब सिर ऊँचा है।

जो लोग मुझे खोने का डर नहीं रखते,
मैं उन्हें पाने की कोशिश भी नहीं करती।

मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना,
ये वो हथियार है जिससे बड़े-बड़े हार मान जाते हैं।

मैं भीड़ का हिस्सा नहीं,
भीड़ मेरे होने से बनती है।

Girl Shayari in Hindi

मेरे बारे में सोचने से बेहतर है,
खुद पर ध्यान दो, वरना पछताओगे।

जो लोग मुझे समझ नहीं पाते,
मैं उनके लिए रहस्य ही सही।

मेरे Attitude की सबसे बड़ी खासियत ये है,
कि मैं उसे सिर्फ हक़दारों को ही दिखाती हूँ।

मैं वहाँ रुकती नहीं,
जहाँ मेरी इज़्ज़त नहीं होती।

मुझे हारने का डर नहीं,
क्योंकि जीतना मेरी आदत है।

attitude shayari 2 line girl

attitude shayari 2 line girl

नज़ाकत भी रखती हूँ और नफ़रत भी,
कौन-सा रूप दिखाऊँ ये तेरे बर्ताव पर है।

मुझसे जलने वाले और बढ़ेंगे,
क्योंकि मेरी चमक कभी कम नहीं होगी।

लड़कियाँ कमजोरी नहीं होतीं,
बस सही वक्त पर अपना रंग दिखाती हैं।

मेरा अंदाज़ ही काफी है बताने को,
कि मैं किसी के बस की नहीं हूँ।

मैं वो लड़की हूँ जो खुद की पहचान रखती है,
ना नाम, ना सहारे की मोहताज रखती है।

attitude shayari 2 line girl

मेरे स्टाइल की कॉपी सब करते हैं,
पर मेरी बराबरी कोई नहीं कर सकता।

मेरी खामोशी मेरी ताक़त है,
जिसे समझना सबके बस की बात नहीं।

मैं वहाँ चलती हूँ जहाँ मेरी इज़्ज़त होती है,
वरना रास्ते तो लाखों हैं।

मुझे बदलने की कोशिश मत करना,
क्योंकि मैं अपने ही रंग में अच्छी लगती हूँ।

मेरी आँखों में घमंड नहीं,
सिर्फ आत्मविश्वास की चमक है।

Attitude Shayari Girl Hindi

Attitude Shayari Girl Hindi

मैं लाखों में एक हूँ,
मेरे जैसा Attitude सबके बस की बात नहीं।

लड़कियाँ कमजोरी नहीं होतीं,
ये तो हर मुश्किल की ताक़त होती हैं।

मेरी मुस्कान ही मेरा Attitude है,
और यही मेरी पहचान है।

जहाँ कदर नहीं होती,
वहाँ मैं रुकना पसंद नहीं करती।

Attitude मेरी आदत नहीं,
लोगों की मजबूरी से बनता है।

Attitude Shayari Girl Hindi

ना मैं गुड़िया हूँ, ना खिलौना,
मैं हकीकत हूँ, जिससे सब डरते हैं।

मेरा Attitude इतना हाई है,
कि सामने वाले की सोच छोटी पड़ जाती है।

मैं खुद की कदर करती हूँ,
इसीलिए दुनिया भी मेरी करती है।

मैं किसी की सोच पर क्यों चलूँ,
मेरे फैसले ही मेरी पहचान हैं।

जो मुझे खोने से नहीं डरते,
मैं उन्हें पाने की कोशिश नहीं करती।

Swag attitude shayari for girls

Swag attitude shayari for girls

मेरे स्टाइल से ही लोग पहचान जाते हैं,
ये Attitude नहीं, मेरा Swag कहलाता है।

ना शोहरत की भूखी, ना चाहत की दीवानी,
मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली रानी।

मेरा अंदाज़ ही काफी है सबको हिलाने को,
Swag से जीती हूँ, झुकना पसंद नहीं मुझे।

मेरी पर्सनैलिटी ही मेरा हथियार है,
बाक़ी का तो बस दिखावा है।

ना Attitude दिखाती हूँ ना Style का शोर मचाती हूँ,
बस जहां खड़ी हो जाऊँ वहीं से Trend बनाती हूँ।

Swag attitude shayari for girls

मेरे नाम से ही जल जाते हैं लोग,
सोचो अगर सामना हो जाए तो क्या होगा।

ना मैं सबकी हूँ ना सब मुझे पा सकते हैं,
मैं तो वो क्वीन हूँ जिससे मिलकर सब फैन बन जाते हैं।

मेरा Confidence ही मेरी सबसे बड़ी खूबी है,
Swag से जीना ही मेरी असली जुबानी है।

मैं वहां Shine करती हूँ जहां भीड़ फीकी पड़ जाती है,
ये मेरा Swag है जो सबको याद रह जाता है।

ना Makeup, ना Brand की पहचान चाहिए,
मुझे तो बस अपना Desi Swag दिखाना है।

Leave a Comment