राम राम मेरे सभी भाईओ को। दोस्तों आज की Alone Shayari In Hindi Post मैं आपका स्वागत हैं। दोस्तों आज की Post मैं बोहत अच्छी Alone शायरीश हैं। दोस्तों आप दुखी हैं। और अपने story या status मैं Sad और Alone शायरी लिख के रखना चाहते हैं। तो दोस्तों आप यहाँ से आपको पसंद आये वो shayari copy करके रख सकते हैं।
दोस्तों आज के ज़माने मैं कोई मतलब के सिवा किसे से भी बात नहीं करता। दोस्तों आप भी अपनी ज़िन्दगी मैं अकेले और उदास हो और किसी से बात किये बिना सबको अपनी Sad Fillings share करना चाहते हो। तो आप यहाँ से एक अच्छी सी shayari copy करके अपने अच्छे से फोटो मैं लगा कर instagram facebook और whatsap पे story या status लगा सकते हो। तो आज के लिए इतना ही। दोस्तों मिलते हैं अगली post मैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को
Contents
Alone Shayari In Hindi
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
जब से तन्हाई से दोस्ती की है,
हर खुशी से मुलाकात हो गई है।
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!
वो तस्वीर लाखो मे बिक गई यारो,
जिसमे रोटी को तरसा बच्चा उदास बैठा था।
अकेलापन वो शिक्षक है,
जो जीवन के कठिन सबक सिखाता है।
अकेले रहकर समझ आया,
खुद से बड़ा कोई हमसफर नहीं।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
भीड़ में भी तन्हाई के रंग और गहरे होते हैं।
ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही।
कभी मिल सको तो बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो ना जाने,
हर रोज कितने मिलते है।
Alone Shayari 2 Lines In Hindi
बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है।
दिल से चाहने वालों की कमी नहीं है,
पर जो अकेला छोड़ जाए वो ही सबसे ज्यादा याद आता है।
भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है।
अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है।
सजा तो बहुत दी है, जिंदगी ने.. पर कुसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया।
बुरे नहीं हैं हम, बस सबको अच्छे नहीं लगते।
अकेले ही गुज़ारनी होती है ज़िंदगी,
कोई साथ दे भी जाए तो एक दिन छोड़ जाएगा।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना।
तुम्हारे बाद फिर किसकी हसरत होगी, खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी।
Alone Shayari 2 Lines
जो कहते थे हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो,
आज वही रुला गए।
मुस्कुराते हैं सबके सामने,
पर अकेले में दिल रो पड़ता है।
अकेलापन ही मेरा सच्चा साथी है,
जिसने कभी मुझे छोड़ा नहीं।
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
किसी को गलत समझ लेने से पहले उसकी हालत जरूर देख लेना।
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से दर्द मिला।
भावनाएं मर चुकी है मैंने खुद अपने हाथों से दफन किया हैं।
पता नहीं कब खत्म होगी ये जिन्दगी सचमें अब जीने का मन नहीं करता।
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
Alone life Shayari in hindi
बात सिर्फ नजरिया की है मैं काफी अकेला हूं मगर मेरे लिए अकेलापन काफी है।
कुछ दर्द दिल में ही रह जाते हैं दुनिया को क्या पता हम क्या-क्या सह जाते हैं।
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है।
पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे हैं, क्या तुमने अपनों से अच्छे पराए देखे हैं।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
फुर्सत मिले तो उनका हाल पूछ लिया करो मोहतरमा जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो।
तन्हाई से बातें कर लेता हूँ,
दिल की बातों को अब छिपा लेता हूँ।
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।
घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है।
किसी के पास यकीन का इक्का हो तो बताना मेरे तो सारे भरोसे के पत्ते जोकर निकले।
Zindagi Alone Shayari
दोस्तों की कमी नहीं,
पर दिल में फिर भी एक सूनापन है।
मेरी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कहती हैं,
अगर कोई सुनने वाला हो तो।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो गुजरे हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
सितारों से भरी इस रात में,
अकेलापन ही मेरी बातें सुनता है।
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है।
हर खुशी का वादा करके छोड़ गए,
अब तन्हाई ही मेरी साथी बन गई।
अब नाराज नहीं होना किसी से बस नजर अंदाज करके जीना हैं।
जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।
जिंदगी में कुछ खास नहीं
जो खास है वो पास नहीं।
अगर वह शख्स मेरा हो जाता मैं दुनिया की हर किताब से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता।
शायरी पसंद आयी तो इसे भी जरूर पढ़े :- Sad Mood Off Shayari In Hindi