Best 500+ Udasi Shayari In Hindi | बेस्ट उदासी शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को। आपका स्वागत हैं आजकी post Udasi Shayari In Hindi मैं। दोस्तों अगर आप उदास हैं और आपको अपने story या status मैं एक अच्छी सी udasi शायरी रखनी हैं तो आपको यहाँ पे ढेर सारी Udasi Shayari मिल जाएगी जिसे आप आसानी से copy कर सकते हो।

◆═════💖💖💖💖══════◆

दोस्तों आज हमने यहाँ पे udasi shayari का आज तक का सबसे best कॉलेशन दिया हुवा हैं। जो आपको बोहत पसंद आएगा दोस्तों आज हमने यहाँ पे Udasi Shayari In Hindi, Udasi Shayari In Hindi 2 Line, Pyaar Me Udas Shayari, Udas Life Shayari दी हुई हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी shayari पसंद आये। आज के लिए इतना ही मिलते हैं। अगले post मैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को।

Udasi Shayari In Hindi

Udasi Shayari In Hindi

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ।

हमारे घर की दीवारों पे नासिर,
उदासी बाल खोले सो रही है।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नही होती,
शायद मैं भी उनमें से एक हू।

उदास मन को और उदास मत कर,
ये जिंदगी बड़े काम की है, इसे बर्बाद मत कर।

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से।

Udasi Shayari In Hindi

वो कह रहे थे कि शाइर ग़ज़ब का है,
हर एक शेर में क्या ग़म है क्या उदासी है।

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है।

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।

➽➽❖◈◆◈❖➽➽

Udasi Shayari In Hindi Text

Udasi Shayari In Hindi Text

उदास मन को और उदास मत कर,
ये जिंदगी बड़े काम की है, इसे बर्बाद मत कर।

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं।

दुनिया की महफ़िलों से उकता गया हूँ या रब,
क्या लुत्फ़ अंजुमन का जब दिल ही बुझ गया हो।

कोई नही है इस अंधेरे कमरे में कयाम,
फिर ये दिल किसे देखकर उदास में हैं।

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं,
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है।

Udasi Shayari In Hindi Text

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी,
महसूस तो कर हम वो हैं जो सब को,
हंसा कर रात भर रोते है।

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नही होती,
शायद मैं भी उनमें से एक हूं।

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

किसी के पाँव की आहट का इंतिज़ार किया,
इसी उदास खंडर के उदास टीले पर।

➽➽❖◈◆◈❖➽➽

Udasi Shayari In Hindi 2 Line

Udasi Shayari In Hindi 2 Line

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी।

मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी होते अच्छा होता।

हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत,
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम।

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।

अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे अशुलों से मैं उब गया हूँ।

Udasi Shayari In Hindi 2 Line

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।

सारे सर्त कुबूल है तेरे ऐ जिंदगी तेरे दिए सारे गम भी भूल,
जाऊंगा,
बस उसे मेरे हिस्से में ला दे बस उसे मुझसे मिला दे।

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।

कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है।

जब हुआ ज़िक्र ज़माने में मोहब्बत का,
मुझ को अपने दिल-ए-नाकाम पे रोना आया।

➽➽❖◈◆◈❖➽➽

Pyaar me Udas Shayari

Pyaar me Udas Shayari

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे।

ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है।

जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही।

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने,
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।

Pyaar me Udas Shayari

ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही।

अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे अशुलों से मैं उब गया हूँ।

हर शाम जिंदगी ये बता कर जाती है, खुश रहो दिन भर,
क्योकि जिंदगी की शाम भी इक दिन ढल जाती है।

उदास हु एक मुद्दत से चेहरे पर हसीं नहीं आई,
यूं रो रो के अब अश्क पीया नहीं जाता।

कभी कुछ समझते, कभी थोड़े हँसते, कभी कुछ बातों को टाल, गए,
ये रिश्ते बचाते बचाते हम जिंदगी से हार गए।

➽➽❖◈◆◈❖➽➽

Udas Life Shayari

Udas Life Shayari

उदासी की रातों में भीगते हुए चाँद से कह दो,
जब तक तुम नहीं उदास, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा।

उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया।

ए जिंदगी तेरे कायदे भी बड़े अजीब है,
सब्र के मीठे फल के चक्कर में वक्त गवाना कहाँ तक ठीक है।

बस मेहनत और सोच से ही सब कुछ नहीं बदलता,
किस्मत के आगे किसी और का नहीं चलता।

वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी वही मरहले,
मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं।

Udas Life Shayari

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही।

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से।

कठिनाइयों को स्वीकार करो ना किसी का इंतजार करो,
संकल्प बना लो अपने मन में हर परिस्थिति को पार करो।

जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है आजकल उसी, को पूरा करने में लगा हुआ हूँ।

ख़ामोशी एक अदा हैं बसर करने के लिए,
समंदर की गहराइयों तक सफ़र करने के लिए।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

𝑪𝒍𝒊𝒄𝒌 𝑻𝒐 𝑹𝒆𝒂𝒅 𝑶𝒖𝒓 𝑶𝒕𝒉𝒆𝒓 𝑷𝒐𝒔𝒕 👇

1. 500+ Best Dhokha shayari In Hindi

2. Sad Mood Off Shayari In Hindi

3. Top 200+ Bhai Shayari In Hindi

4. Breakup Shayari In Hindi

5. 200+ Alone Shayari In Hindi

Leave a Comment