राम राम मेरे सभी भाईओ को। आपका स्वागत हैं आज की post Ishq Shayari In Hindi मैं। दोस्तों हम सबने ज़िन्दगी मैं एक बार तो जरूर ishq यानी की प्यार तो जरूर किया होगा फिर चाहे वो एक तरफ़ा ही क्यूं ना हो। तो दोस्तों उसी प्यार यानि की ishq के लिए हमने बोहत अच्छी shayari यहाँ पे दी हुई हैं। जिसे आप आसानी से copy कर सकते हैं
◆═════💖💖💖💖══════◆
दोस्तों यहाँ पे आपको Ishq Shayari In Hindi और Ishq Shayari In Hindi On Life और Ishq Shayari In Hindi Text और Ishq Shayari In Hindi 2 Line बी मिल जाएगी। दोस्तों इस post मैं आपको आज तक की सबसे बेस्ट ishq shayari collection मिल जाएगी। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी shayari पसंद आये। राम राम मेरे सभी भाईओ को।
✿═══◦◦❀◦◦═══✿
Contents
Ishq Shayari In Hindi
हमने देखा था शौक-ऐ-नजर की खातिर,
ये न सोचा था के तुम दिल मैं उतर जाओगे।
इश्क करो तो शिद्दत से करो मिलना बिछड़ना,
तो एक दिन जाहिर है।
इतनी गुमान किस पर ऐ दिल तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो,
इश्क हो या दोस्ती तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।
तू सामने है तो फिर क्यूँ यक़ीं नहीं आता,
ये बार बार जो आँखों को मल के देखते है।
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाई जाये,
बस एक इश्क़ बहुत है अगर निभाया जाये।
आज देखा है तुझ को देर के बाद,
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं।
भटक जाते हैं लोग अक्सर इश्क़ की गलियों में,
इस सफर का कोई इक नक्शा तो होना चाहिए।
दीदार की तलब के तरीक़ों से बेख़बर,
दीदार की तलब है तो पहले निगाह माँग।
बाहें जब तरसती हैं तुम्हे सीने से लगाने को,
मैं तुम्हें तकिया समझकर के अक्सर गले लगाता हूँ।
करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम,
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता।
✿═══◦◦❀◦◦═══✿
Ishq shayari in hindi on life
लफ्जो की कमी हैं आजकल,
दिल कि मरम्मत चल रही हैं।
न वो सूरत दिखाते हैं न मिलते हैं गले आकर,
न आँखें शाद होतीं हैं न दिल मसरूर होता है।
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद,
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।
हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे,
आप अभी नये है तैयारी कीजिये।
बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा।
लिख तू कुछ ऐसा ऐ-दिल, जिसे पढ़,
वो रोये भी ना और, रात भर सोये भी ना।
इक रात वो गया था जहां बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के।
ख्वाहिश तो थी मिलने की… पर कभी कोशिश नही की,
सोचा के जब खुदा माना है तुजको तो बिन देखे ही पूजेंगे।
उस की याद आई है सांसो ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।
आफ़रीं तुझ को हसरत-ए-दीदार,
चश्म-ए-तर से ज़बाँ का काम लिया।
✿═══◦◦❀◦◦═══✿
Ishq shayari in hindi text
मैकदे बंद करे चाहे लाख जमाने वाले,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले।
इतनी गहराइयो में जा पहुचा है इश्क़ मेरा,
देखना पैमाना भी छोटा पड जाएगा तेरा।
बाक़ी सब जाने दो बताना ज़रा एक ऐब मेरा,
सिवा इसके कि तुमसे इश्क़ है बे-खौफ है।
किस बात का कैसा सज़ा दिया ये इश्क,
ना जीना रास आया ना मरना।
मेरी आँखें और दीदार आप का,
या क़यामत आ गई या ख़्वाब है।
आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए,
ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए।
अब और देर न कर हश्र बरपा करने में,
मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है।
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं।
मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था,
वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था।
ये इश्क उम्र भर ऐसा असर छोड़ जाता है,
कभी तनहाई तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।
✿═══◦◦❀◦◦═══✿
Ishq Shayari In Hindi 2 Line
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे।
अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए।
मुझे खींच ही लेती है हर बार उसकी मोहब्बत,
वरना बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार उससे।
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं,
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
इलाही क्या खुले दीदार की राह,
उधर दरवाज़े बंद आँखें इधर बंद।
चाहत के बदले में हम बेच दें अपनी मर्ज़ी तक,
कोई मिले तो दिल का ग्राहक कोई हमें अपनाए तो।
मैने दिल के दरवाजे पर लिखा था अंदर आना मना है,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला माफ करना में अंधा हूं।
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए ,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए।
आज हम दोनों को फ़ुर्सत है चलो इश्क़ करें,
इश्क़ दोनों की ज़रूरत है चलो इश्क़ करें।
ऐ समन्दर,
मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ मगर इतना बताता हूँ,
वो आँखें तुझसे ज़्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ।
✿═══◦◦❀◦◦═══✿
Ishq Shayari Hindi For Boy
तुम अपने चाँद तारे कहकशाँ चाहे जिसे देना,
मेरी आँखों पे अपनी दीद की इक शाम लिख देना।
शायद तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था,
तू वक्त गुजार ना चाहती थी, और मे जिन्दगी।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जो हम से इश्क नहीं करता उसी से इश्क कर रहे है हम।
मैं लड़की हूँ अच्छी लेकिन इश्क़ के काबिल नही,
करती हूँ इश्क़ और सलाह इश्क़ से दूर रहने की देती हूँ।
छीन कर हाथो से सिगार वो कुछ इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है इन होठोंमें जो तुम सिगरेट पीते हो।
मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन ले,
आख़री पन्नें पे लिख देना की हम इश्क़ हार गये थे।
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।
इश्क का तो पता नही,
पर तुम्हे देखते रहना दिल को सुकून देता है,
इसीलिए हर पल मेरे ख्वाबों खयालों में रहता है।
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी फिर वही इश्क फिर वही तुम।
हटाओ आईना उम्मीद-वार हम भी हैं,
तुम्हारे देखने वालों में यार हम भी हैं।
❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥
❖❀~ ᴄʟɪᴄᴋ ᴛᴏ ʀᴇᴀᴅ ᴏᴜʀ ᴏᴛʜᴇʀ ᴘᴏꜱᴛꜱ ~❀❖
1. Best 200+ Mohabbat Shayari In Hindi
2. Best 300+ Romantic Shayari In Hindi
3. Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi