Top 200+ Bura Waqt Shayari In Hindi | बेस्ट बुरा वक़्त शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को। दोस्तों आज की post Bura Waqt Shayari In Hindi मैं आप सभी का स्वागत हैं। दोस्तों भगवान ना करें किसी का बारा वक़्त आये लेकिन अगर आपका बुरा वक़्त चल रहा हैं और आपको उसके ऊपर कोई शायरी चाहिए story या status मैं लगाने के लिए तो आपको यहाँ पे बोहत सारी शायरीस मिल जाएगी

दोस्तों जिंदिगी मैं हमेशा हमारा अच्छा वक़्त नहीं रहता कभी कबार हमारा बुरा वक़्त भी आता हैं। ये ज़िन्दगी का नियम हैं। लेकिन दोस्तों आप अपने बुरे वक़्त को कैसे हैंडल यानिकि उस वक़्त को कैसे जीते हैं उसपे डिपेंड करता हैं। दोस्तों यहाँ पे आपको बेस्ट शायरी कलेक्शन मिल जायेगा जो आपको बोहत पसंद आयेगा। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी शायरी पसंद आये। राम राम मेरे सभी भाईओ को।

Bura Waqt Shayari In Hindi

Bura Waqt Shayari In Hindi

वक्त को बुरा ना कहो ,
लोगो की असलियत यही दिखाता है।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

अपनों ने दिखाए है जिंदगी में आईने,
जनाब वरना वक़्त तो मेरा भी अच्छा होता।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

कैसे मानूँ कि ज़माने की ख़बर रखती है,
गर्दिश-ए-वक़्त तो बस मुझ पे नज़र रखती है।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज खुद उलझा हूं, वक्त को सुलझाने में।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

वो वक्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता-पिता का हाथ होता है।

Bura Waqt Shayari In Hindi

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं कई ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

हाल फ़िर से पूछा है अभी बेहाल है। हम,
वक्त उन्होने मांगा है वक्त हमरा बुरा है,
कैसे दे उन्हें।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

मुझे अपना समय दिखाने के लिए धन्यवाद,
समय आपको अपना समय दिखाएगा।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
लेकिन ज़िंदगी दोबारा नही मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

इक हाथ मे हाथ तुम्हारा वो भी क्या दिन थे,
अब वक्त बुरा आया तो तुम्हारा हाथ किसी और के हाथ में पाया,
बुरे वक्त के यह भी क्या दिन है।

✿═══◦◦❀◦◦═══✿

Bura Waqt Shayari copy paste

Bura Waqt Shayari copy paste

बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

आज तेरा वक्त है इसलिए तू बोल ले,
कल मेरा वक्त होगा फिर हिसाब करेंगे।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

हम एक शहर में थे इक नदी की दूरी पर,
और उस नदी में कोई और वक़्त बहता था।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

बादलों की ओट से किसी दिन तो सूरज निकलेगा जरूर,
सफर जारी रख जिंदगी का एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

धीरे धीरे ख़त्म हो जाऊंगा मैं,
अगर यह बुरा वक्त ऐसे ही चलता रहा जिंदगी का।

Bura Waqt Shayari copy paste

समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे,
जब आप का बुरा वक्त चल रहा हो,
तो समझ लेना वह आप का सच्चा साथी है।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे,
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

अख़्तर’ गुज़रते लम्हों की आहट पे यूँ न चौंक,
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

कौन अपना कौन पराया,
बुरे वक्त ने सब बताया।

✿═══◦◦❀◦◦═══✿

Bura waqt Shayari 2 lines

Bura waqt Shayari 2 lines

कितना अधूरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो,
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो आँखें हो पर ख्वाब न हो,
कोई अपना हो और वो पास न हो।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

अपना पन तो सब दिखाते है पर कौन अपना है ये वक्त ही,
बताता हैं।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

मत रोना किसी के छोड़ के जाने से,
वक़्त ऐसा ला देना कि वो खुद मिलने आये,
नए नए बहाने से।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

मेरे बुरे वक्त मे साथ खड़े रहने वालो,
वादा रहा मेरा अच्छा वक्त केवल तुम्हारे,
लिए होगा।

Bura waqt Shayari 2 lines

वक़्त जब हमारे पास था हम उसे न समझ पाए,
अब जब वक़्त चला गया तो हम उसे याद करने लगे।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

बुरा वक्त तो सबका आता है,
कोई बिखर जाता है, तो कोई निखर जाता है।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

वक्त ने सिखाया है जनाब मुझे खामोश रहना,
और अपने ही धुन में जिंदगी जीना।

❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦━─━─━─━❦

एक लम्बी सड़क और उससे ढेरों बातें,
अभी वक्त बुरा है, अब साथ है बस उस की यादें।

✿═══◦◦❀◦◦═══✿

Bura Waqt Quotes in Hindi

Bura Waqt Quotes in Hindi

बुरा वक्त पूछ के नहीं आता साहब,
कई बार जजो को भी वकील करने पड़ जाते।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती,
बुरे वक्त में भी दर्द और यादें बन कर रही जाती है।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक्त सबको मजबूर कर देता है।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

वक़्त से पहले और मुक़द्दर से ज़्यादा,
किसी को कुछ नही मिलता ये सच है पूरा।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

टूटे ख़्वाब ले कर हालातों से जंग जारी है लगा ले ज़ोर,
बुरे वक़्त तू भी तुझसे तो मैदान ए जंग की तैयारी है।

Bura Waqt Quotes in Hindi

जब आपको वक्त मिल जाए,
तो हम बुरे वक्त वालो को भी याद कर लेना।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

ए वक्त जरा संभल के चल,
कुछ लोगों का कहना है, तू बहुत बुरा है।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

मदहोश रहते हैं, तभी जिन्दा है,
अब कैसे बताए की बुरे वक्त में भी हम जिंदा है।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे,
मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता।

✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿◦•●◉✿

वो जो बदलने का बहुत शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नहीं।

✿═══◦◦❀◦◦═══✿

Bura Waqt Shayari For Boy

Bura Waqt Shayari For Boy

ज़रा सा वक़्त जो बदला तो हम पे हँसने लगे,
हमारे काँधे पे सर रख के रोने वाले लोग।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

जब आपका वक्त बदल जाए,
तो बुरे वक्त को भी याद कर लेना।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा पर,
कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

सुब्ह होती है शाम होती है,
उम्र यूँही तमाम होती है।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

वक़्त की धारा में बहकर कुछ खो गए थे हम,
लेकिन अब समझ आया कुछ भी स्थिर नही रहता।

Bura Waqt Shayari For Boy

वो जो बदलने का बहुत शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नहीं।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

हर लम्हा एक कहानी है सुनने वाला चाहिए,
वक्त का तराज़ू बस सम्हालने वाला चाहिए।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

बदलता वक़्त देखा है मैंने अपने ही हमदर्द को,
अपना दर्द बनते देखा है मैंने।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

वक्त की चिंता कुछ चुनिंदा लोग ही करते हैं,
निंदा करने वाले वक्त की कीमत नहीं जानते।

➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥➳❥

वक़्त के साथ हम भी बदल जाते है,
लेकिन दिल की जो बात होती है वो नहीं बदलती।

❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥

ℂ𝕝𝕚𝕔𝕜 𝕋𝕠 ℝ𝕖𝕒𝕕 𝕆𝕦𝕣 𝕆𝕥𝕙𝕖𝕣 ℙ𝕠𝕤𝕥𝕤 👇

1. 500+ Intezaar Shayari In Hindi

2. 100+ Birthday Shayari In Hindi

3. Sad Mood Off Shayari In Hindi

4. Best 300+ Romantic Shayari In Hindi

5. 200+ Alone Shayari In Hindi

♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡✧──✧♡

Leave a Comment