राम राम मेरे सभी भाईओ को Shayarihacker.com मैं आपका स्वागत हैं। दोस्तों अगर आप भी किसी का दिल से इंतेज़ार कर रहे हैं तो आज की Post स्पेशली आपके लिए हैं। दोस्तों आज हमने यहाँ पे Intezaar Shayari In Hindi और Intezaar Shayari In Hindi For Girl और Intezaar Shayari In Hindi 2 Line इन टॉपिक पे आपको shayari मिल जाएगी
दोस्तों आप आया से आसानी से shayari copy कर सकते हैं। दोस्तों आपको अगर अपने instagram मैं किसी के लिए इंतज़ार की shayari वाली story रखनी हैं तो उसके लिए भी हमारे पास shayari available हैं। जिसे आप copy करके अपने insta पे story रख सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी shayari पसंद आये। राम राम मेरे सभी भाईओ को।
Contents
Intezaar Shayari In Hindi
तेरे इंतज़ार में बैठा हूँ मैं,
तुझे याद कर कर के जीता हूं।
एक बार और देख कर आजाद कर दो मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हु।
कौन सा गम था जो ताजा न था इतना गम मिलेगा,
अंदाज़ा ना था आपकी झील सी आंखों का क्या कसूर,
डूबने वाला को गहराई का अंदाजा न था।
किन लफ़्ज़ों में लिखूं मैं अपने इन्तज़ार को तुम्हें,
बेज़ुबां है इश्क़ मेरा ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे।
किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे।
इंतज़ार मेरी सज़ा बन गयी है,
तेरी यादों को धुंधला कर गयी है।
वक्त ने खामोश रहना सिखा दिया हालत में दर्द सहना,
सिखा दिया अब किसी की आस ना रही जिंदगी में,
तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया।
रहने को रहने दु पर ना कहने से दिल रोता है,
कहने को कह भी दु पर कहने से क्या होता है।
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता।
तू ख्याल रखा कर अपना मुझे खुद से भी ज्यादा परवाह है,
तेरी मुझे नहीं पता की कितनी मोहब्बत करती है,
मुझसे पर तू आखिरी मोहब्बत है मेरी।
➽➽❖◈◆◈❖➽➽
Intezaar Shayari in Hindi 2 line
तेरे लौट आने की उम्मीद गंवाए बैठा हूं,
अब भी तुझ से दिल लगाए बैठा हूं।
इंतज़ार की राहों में, दर्द कम है,
तेरी यादों से सहने सब सितम है।
मुझे उसके आंचल का आशियाना ना मिला उसकी,
जुल्फों की छांव का ठिकाना ना मिला कह दिया उसने,
मुझको की बेवफा मुझे छोड़ने का जब कोई बहाना ना मिला।
तुम आए हो न शब ए इंतजार गुजरी है,
तलाश में है सहर बार बार गुजरी है।
हर आहट पर तेरा गुमान होता है,
इंतज़ार का भी अपना सम्मान होता है।
वो जाते जाते कह गई कि हम सिर्फ ख्वाबों में,
आएंगे हमने कहा वादा तो कर लो हम जिंदगी भर सो जाएंगे।
तेरी राहों में नजरें बिछाए बैठे हैं,
आज भी तुझसे ये दिल समझाए बैठे हैं।
मोहब्बत अगर सच्ची हो,
तो इंतज़ार भी खूबसूरत लगता है।
न कोई वादा न कोई यकीन न कोई उम्मीद,
मगर हमें तो तिरा इंतजार करना था।
एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।
➽➽❖◈◆◈❖➽➽
Intezaar shayari in hindi text
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है,
मैने तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है।
बहुत सोच कर सोचा है किनारा कर लिया जाए,
अब तेरी यादों से ही गुजारा कर लिया जाए एक,
वक्त था जब अजनबी थे हम दोनों वही हाल अब दुबारा कर लिया जाए।
इंतज़ार भी उसका जिसे आना नहीं है,
रात गुजारने का और कोई बहाना भी नहीं है।
कुछ रोज़ ये भी रंग रहा तेरे इंतज़ार का,
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे।
इंतज़ार में बीती सारी उम्र मेरी,
अब मेरे सब्र का इम्तेहान के रही।
तेरे बिना तन्हा हूँ मैं इस भीड़ में,
तेरे इंतज़ार में डूबा हूँ हर एक गीत में।
ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे।
इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो।
इन्सान खो रहा है आज का सकून,
आने वाले कल की फिक्र में।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है।
➽➽❖◈◆◈❖➽➽
Intezaar shayari in hindi for girl
अब तो वो अपनी मर्जी से बात करते हैं,
और हम उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं।
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
इंतज़ार में हर पल सजाया है,
तेरी गैरहाज़िरी में भी तुझे अपना बताया है।
अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी,
मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे,
बिना कभी तुझसे बात करने की चाहत तो,
कभी तुझको देखने की हसरत।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
जिंदा हूं मगर जिंदगी से दूर आज क्यों इस कदर,
मजबूर हो बिना गलती की सजा मिली है,
मुझे किसके कहूं कि आखिर बेकसूर हूं मैं।
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती।
कभी तो मेरी चाहतों का सिला मिलेगा,
इंतज़ार का मौसम भी एक दिन ढलेगा।
उसके इंतजार में दिल बेचैन रहता है,
हर लम्हा बस उसका ख्याल रहता है।
➽➽❖◈◆◈❖➽➽
Pyaar Main Intezaar Shayari
एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने मे।
तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं।
तेरी यादों के दीप जलाए बैठे हैं,
तेरे आने की आस लगाए बैठे हैं।
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
इतना रोई वो मेरी कब्र पर मुझे जगाने के लिए मैं,
मरता ही क्यों अगर वह थोड़ा रो देती मुझे अपने के लिए।
इंतज़ार की हदों को पार कर जाऊं,
तेरे बिना खुद को कितना तड़पाऊं।
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
संभव ना हो तो साफ मना कर दें पर किसी,
को अपने लिए इंतजार ना करवाएं।
तेरे इंतज़ार में नयनों की बरसात हुई,
जब तू आया, जीवन में बहार आई।
मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आHindi
❥❥════════❥❥❥❥════════❥❥
𝐂𝐥𝐢𝐜𝐤 𝐓𝐨 𝐑𝐞𝐚𝐝 𝐎𝐮𝐫 𝐎𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐏𝐨𝐬𝐭𝐬 👇
2. 500+ Best Dhokha shayari In Hindi
3. Best 200+ Mohabbat Shayari In Hindi
4. Best 100+ Love Shayari In Hindi
5. 100+ Best Sad Shayari in Hindi
◆═════💖💖💖💖══════◆