राम राम मेरे सभी भाईओ को Yaad Shayari In Hindi post मैं आपका स्वागत हैं। दोस्तों आजकी post मैं स्पेशली yaad shayaris hindi मैं हैं जेसेकी Yaad Shayari In Hindi Love और Yaad Shayari in Hindi 2 line और Yaad Shayari In Hindi text
दोस्तों अगर आपको यहाँ से कोई सी बी शायरी पसंद आती हैं तो दोस्तों उसे आप आसानी से copy कर सेक्टर हैं। दोस्तों अगर आपको किसी की बोहत याद आ रही हैं और उसकी याद मैं आप अपने instagram मैं एक sad वाली Story रखना चाहते हैं और आपको उसके लिए एक अच्छी सी शायरी चाहिए तो वो आपको आया से मिल जाएगी। उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारी Shayaris पसंद आये। राम राम मेरे सभी भाईओ को
Contents
Yaad Shayari In Hindi
तेरी यादें मेरे साथ रहने लगी हैं,
अब तन्हाई मुझे तेरा पता देने लगी है।
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या यादों को मिटाया नहीं हमने।
तेरी ही याद मे गुजर जाती है,
जिसे लोग रात कहते है।
लोग मिल जाते हैं कहानी बनकर दिल में बस जाते हैं,
निशानी बनकर जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी,
आंखों में क्यों निकल जाती है वह पानी बनकर।
तेरी यादों का रंग मुझे भाता है,
मुझे बस तू ही याद आता है।
मिलेते रहिए हाल चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाए।
तु गम देता जा जिंदगी में मुस्कुराता रहूंगा हर,
हाल में जाहिर चेहरे से नहीं होगा दर्द मेरा,
भले ही अंदर से कंगाल हो जाऊं मैं।
यादें तेरी इस कदर दिल में बसी हैं,
मेरे कानो में गूंजती आज भी तेरी हंसी है।
तेरी यादों की खुशबू आती है,
मुझे तू आज भी भाती है।
इसे भी जरूर पढ़े :- Breakup Shayari In Hindi
Yaad Shayari In Hindi Love
याद करता है कोई मुझे सिद्दत से,
जाता क्यों नही ये वहम मुद्दत से।
क्यों बनाती हो ये दिल के ताजमहल जिन्हें एक,
दिन खुद ही मिटा दोगी तो आज कहती हो,
मुझसे प्यार है तुम्हें कल तक मेरा नाम भूल जाओगे तुम।
तेरी यादों से ही दिल बहलता है,
तेरे बिना, तेरा अहसास मेरे साथ चलता है।
तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही पर,
दिल चाहता है आखरी साँस तक इंतेजार करूँ।
उसकी इंतजार में कट जाती है रातें मेरी क्यों,
चुभने लगी है उसे हर बातें मेरी किस कदर मनाऊं,
अपनी मोहब्बत को उसे खफा देखकर रुकने लगती है सांसे मेरी।
यादों की चादर ओढ़कर सो जाता हूँ,
मैं तेरे ख्वाबों में अक्सर खो जाता हूं।
किसी ने देखा नहीं कभी रोते उसे मर्द को लोग छोड़ देती हैं,
एक सच्चे हमदर्द को चाहे तकलीफ आए जिंदगी में लाखों,
मगर कभी भूलते नहीं जिम्मेदारी के फर्ज को।
आज मन इतना उदास है कि दिल कर रहा है,
कि किसी को गले लगा कर खूब रोए पर क्या,
करूं यार कोई है ही नहीं अपना यहां।
जमाने में एक हुनर ये भी रखना अपने आसुओं को छुपाये रखना, क्योंकि जब किसी की याद आती है तो,
नमी गालों पे छा जाती है।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
Yaad Shayari In Hindi Text
जमाने में एक हुनर ये भी रखना,
अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि,
जब किसी की याद आती है तो,
नमी गालों पे छा जाती है।
हम कैसे याद नही करते उन्हे इस बात की हैरानी है,
यहाँ तो हर सांस मे तेरे मेरे प्यार की मेहरबानी है।
तेरी यादें जब दस्तक देती हैं,
तब तब तू मुझे महसूस होती है।
उसकी याद आई है सांस जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनो से भी ईबादत मे खलल पड़ता है।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
मत चाहो उसे जिसे पा ना सको मत करो वह वादा,
जिसे निभाना सको अरे इस दुनिया में किसका प्यार,
पूरा होता है क्योंकि प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता है।
सरहदे तोड़ कर आ जाती है किसी पंक्षी की तरह,
ये तेरी याद है जो बटती नही किसी मुल्कों की तरह।
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या यादों को मिटाया नहीं हमने।
कभी-कभी तुझे याद करके रो लेते हैं,
अपनी आंखे तेरे आंसू से भिगो लेते है।
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी।
इसे भी जरूर पढ़े :- Best Dhokha shayari In Hindi
Yaad Shayari in Hindi 2 line
तेरी यादों में भी एक अजीब सा नशा है,
मुझे बस तेरी यादों का पता है।
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है।
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है।
यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं।
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं।
अगर मालूम होता कि इसका इतना तड़पाता है,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेता।
तन्हाइयों में तेरा नाम लेते हैं,
तेरे बिना हम खुद के भी नहीं होते है।
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
ए खुदा उन के हर लम्हे की हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता।
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
Romantic Yaad Shayari
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं।
टूट जायेगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त,
जब मिलेगी खबर तुझको की याद करने वाला
अब याद बन गया है।
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक।
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
मुझे कुछ भी नही कहना इतनी सी गुजरिस है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितनी याद आते हो।
अकेले रहो और मस्त रहो ना कोई ignore करेगा,
और ना कोई Hurt करेगा ना कोई रुलाएगा और ना कोई छोड़, कर जाएगा।
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी।
तन्हा गुजार लेते हैं दिन अपने सुकून की कभी शाम,
नहीं आती यकीन ना करना हाथों की लकीरों पर,
लकीरें कभी किसी के काम नहीं आती।
तेरी यादों की बारिश में भीग जाता हूँ,
तेरी तस्वीर को मैं होंठों पे लगाता हूं।
पसंद आई तो इसे भी जरूर पढ़ें :- Sad Mood Off Shayari In Hindi