राम राम मेरे सभी भाई को आज हम आपके लिए लेके आये हैं। Emotional Shayari In Hindi दोस्तों उसके साथ और भी बोहत कुछ जैसे की Emotional Shayari in Hindi 2 line और Emotional Shayari in Hindi on Life और Heart Touching Emotional Shayari
दोस्तों अगर आप का भी मूड Emotional हैं और आप अपने instagram story या facebook status मैं एक अच्छी सी shayari रखना चाहते हैं तो आज का post spacialy आपके लिए हैं। दोस्तों आप आया से आसानी से कोई भी shayari copy कर सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी shayari पसंद आये। दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले post मैं तब तक के लिए राम राम मेरे सभी भाईओ को।
Contents
Emotional Shayari In Hindi
आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों मेंबीमार होना है
दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए..
क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
आदमी अच्छा था यह शब्द सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा
एक दिन हम भी मर जाएंगे
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे
मैंने तो अपनी अना को वार फेंका तुझ पर
“तुमसे तो एरे गैरे न वारेंगे मुझ पर!”
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
इसे भी जरूर पढ़े :- Breakup Shayari In Hindi
Emotional Shayari in Hindi 2 line
गुनाह है गर इश्क तो,
कबूल है मुझे हर सज़ा इश्क की
हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता
कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है
वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!
तेरे अज़ाब से कितनी निभाह की हमने
ना कोई आँसू बहाया, ना आह की हमने
अदम हमारी जवानी, हमारी दौलत थी
बड़ी फख़्र से तबाह की हमने
हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत
अपनी हद में ले आती है
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टुट जाता है
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए, बाकी हमने देखना छोड़ दिए
तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दीए.. तूम्हे पाने कि जीद मे
न मंजिल है न मंजिल का निशां है
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने
Emotional Shayari in Hindi on Life
मोहब्बत भीख है शायद,
बड़ी मुश्किल से मिलती है
मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर दोजैसा मैं पहले था वैसा कर दो
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!
सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए
चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा
जब सब कुछ अकेले बर्दाश्त करने की आदत हो जाएतो कोई फर्क नहीं पड़ता कौन साथ है और कौन नहीं
मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था
वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले
जब छोड़ दिया है तो जीकर मत कर, मैं जिस हाल में हूं ठीक हूं, अब तू मेरी फिक्र मत कर
जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!
Emotional Shayari in Hindi Love
नही करते अब उसका इंतजार हम
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे
कभी कभार वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं होता सब खत्म हो जाता है
काश !!
किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती
सांसे किसी का कभी इंतजार नहीं करती, यह चलते चलते चली ही जाती हैं
यूं तो तमाम मसले हल किए हैं मैं, पर मैं अपने दिल कोन्याय दिलाने में अशमर्त हु
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी
सोचा कुछ-किया कुछ-हुआ कुछ-मिला कुछ
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!
वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते
कमसे कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता
Heart Touching Emotional Shayari
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं
इश्क चाहे हजार कर लो तुम पर
बद्दुआ पहली मोहब्बत से ही मिलेगी
तुम भी तरस होंगे बात करने को, को जाने दो चार कांधों तक
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया
कभी मिले फ़ुर्सत तो इतनाShayari
बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके
बड़े शोक से उतरे थे समुद्रे-ए-इश्क में, एक लहर ने ऐसा डुबोया के अब तक किनारा नहीं मिला
मोहब्बत तुमसे करके
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!
उनसे उम्मीद भी क्यू लगाये बैठा है दिल
जो बात तक भी न करने की अदा रखते हैं
चेहरे पर हँसी और दिल में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम
शायरी पसंद आई तो इसे भी पढ़े :- Best Dhokha shayari In Hindi