राम रामा मेरे शभी दोस्तों को आज हम आपके लिए लेके आये हैं gangster Shayari in hindi दोस्तों आप को भी अपनी story या status मैं फोटो के साथ gangster shayari को hindi मैं लिखना हैं तो आप यहाँ से copy करके लिख सकते हैं।
दोस्तों आज कल gangster shayari trend मैं चल रही हैं।उसको ध्यान मैं रख कर हम आपके लिए बोहत अच्छी gangster Shayari को hindi मैं लेकर आये हैं। दोस्तों इस शायरी को अपने फोटो के साथ Instagram और facebook ओर WhatsApp पर लगाकर अपना रोला बना सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूं की आपको हमारी shayarish पसंद आये।
राम राम दोस्तों…
Contents
Gangster shayari in hindi
ये खून ज़रा अभिमानी है
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है।
सब वक्त वक्त की बात है,
जब हमारा होगा,
तब तुम्हारा कोई नहीं होगा।
प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे।
वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं।
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते।
खौफ नहीं है किसी के बाप का,
जो दिल में आएगा, वही करेंगे।
ऐसी कोई जगह नहीं
जहाँ मेरा खौफ नहीं
भीड़ा वही है मुझसे
जिसे अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं।
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते।
पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें।
गैंगस्टर शायरी 007 Attitude
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
गैंगस्टर कहते हैं और सलाम करते हैं।
बदमाशी छोड़ दी हमने
दुश्मन जानते हैं अभी भी
खौफ देख हमें बाप मानते हैं।
किसी की क्या मज़ाल जो मुझसे तलख़ कलाम करे।
“मैं तो खुद को भी ‘जी मुहतरम’ कह कर मुख़ातिब करता हूँ।
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम
और दुश्मन का काम तमाम होगा।
शेरों का शिकार नहीं किया जा सकता,
शेर बाज़ की निगाह से चलते हैं।
गुलाम हूँ अपने घर के
संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का
हुनर मै भी रखता हूँ।
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ।
दुश्मन जितने भी बड़े हों,
हमारे अंदाज के सामने छोटे ही लगते हैं।
हम अपना वक़्त बर्बाद नही करते
जो हम भूल गए हम उन्हें याद नही करते।
हम वो हैं जो दुश्मनों के मन में खौफ पैदा करते हैं,
और अपने दोस्तों के दिलों में प्यार।
Gangster Shayari 2 Line
आपसे कुछ कहना था पर बोला नहीं,
मेरी औकात तो
यही है बस यही सच है।
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं।
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।
नाम से नहीं, काम से जाने जाते है,
हमारे काम के चर्चे दूर-दूर तक पहचाने जाते हैं।
दुश्मनी की बात तो तू ना ही कर,
हम दोस्ती वहा निभाते हैं जहाँ लोग दुश्मनी से डरते हैं।
लोग हमारी कहानी से नहीं,
बल्कि हमारे कर्मों से डरते हैं ।
जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है।
लोग बातें बनाते रह जाएंगे
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।ह
हमारे बारे में इतना मत सोचना
क्योंकि मैं दिल में आता हूँ, समझ में नहीं।
Gangster Shayari For boys
जिनके अंदाज़ अलग होते हैं,
उनके दुश्मन हज़ार होते हैं।
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे।
खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो।
हमारी तर्बियत में नहीं
किसी मुनाफ़िक़ का एहतराम करना।
मेरी हिम्मत को
परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का
रुख मोड़ चुका हु।
सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।
हमसे मुकाबला करना है तो अपनी सोच बदल,
हथियार तो सबके पास होता हैं,
पर चलाने का जिगर नहीं होता।
दुश्मनी गलती से भी की
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ।
ज़मीर बेच कर शोहरत पाने वालों
तुम्हारे उरूज से हमारा ज़वाल अच्छा है।
कमियाँ तो बहुत है मेरे अंदर
पर कोई निकाल कर तो दिखाए।
Gangster Shayari For Girls
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में।
श्रीफॉन की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम हैं।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए।
दूसरों की मानोगे तो
मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
हमारा नाम ही काफी है, डराने के लिए,
हमारी परछाई ही कयामत है।
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत।
सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है
अब औकात दिखाने की बारी हमारी आई है।
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम हैं।
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं।
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी।
Gangster Shayari 2025
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।
गुलामी तो हम अपने आप की भी नही करते.
तो दुसरो की बात क्या।
दुश्मनों की किस्मत खराब थी,
जो हमें हराने निकले थे,
नशे में चूर थे,
हमसे टकराने निकले थे।
हमें गिराने वाले लिफ़ाफ़े ताहयात
उठने के क़ाबिल नहीं रहेंगे।
गैंगस्टर होने का शौक नहीं है मेरा
बस कुछ कुत्ते अपनी औकात भूल जाते हैं।
शौक नहीं हमें दुश्मन बनाने का,
मगर जब भी बनाते हैं, उसे सुला देते हैं।
हम दुश्मन को भी सिखा देते हैं,
इज्जत और अदब का मतलब।
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो #चाटने लगें।
गली के कुत्ते…पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं|