Best 200+ Mohabbat Shayari In Hindi | न्यू मोहब्बत शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को आपका स्वागत हैं आज की post मैं। दोस्तों हमें जब किसी से प्यार होता हैं तो हम उसे बता ने से डरते हैं की वो कही मना ना करदे। दोस्तों अगर आप थोड़ासा हटके propose करते हैं तो सायद वो मना ही ना कर पाए। तो दोस्तों आज की post मैं बेहतरीन mohabbat shayari in hindi हैं।

तो दोस्तों यहाँ से जो shayari आपको पसंद आये उसे आप आसानी से copy कर सकते हैं दोस्तों अगर आपको अपने प्यार को प्रॉपर तरीके से प्रोपोज़ करना हैं। तो दोस्तों सिंपली आपका यहाँ से एक अच्छी सी शायरी copy करके आपने प्यार को msg कर सकते हैं। या फिर अपनी insta story और अपनी whatsap facebook status मैं लगा कर भी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं तो दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना हैं। मिलते हैं हमारी अगली post मैं। राम राम मारे सभी भाईओ को।

Mohabbat Shayari In Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को।

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।

बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती है,
बारिश से ज्यादा तेरी मोहब्बत बरसती है।

Mohabbat Shayari In Hindi

बेइंतहां चाहत का पैगाम छोड़ देंगे,
हम तेरी कहानी में अपने निशान छोड़ देंगे।

रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो
यह कैसी मोहब्बत है तुम्हारी की
हर बात के गुनहगार तुम हमे लिखते हो।

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं।

Mohabbat Shayari In Hindi

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा।

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

हर किसी से नफरत उन्हें बता कर की नहीं जाती
हर किसी से मोहब्बत उन से छिपा कर की नहीं जाती।

तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है,
तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line

मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम,
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

मोहब्बत की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
मोहब्बत तो मोहब्बत है… जब होती है…
बेहिसाब होती है।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line

कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो।

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है।

मेरी चाहते असर कर ही गयी,
देख आज तुझे हमसे मोहब्बत हो ही गयी।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line

मेरे पास बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखोगे तुम हमें उतना ही प्यार आएगा।

तलब है कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि जिंदगी भर के लिए।

तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है,
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है।

जो रिश्ता रूह से जुड़ा होता है,
वही तो इस जहां में खूबसूरत होता है।

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है,
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है।

भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह
लो पर किसी से कभी झूठी मोहब्बत मत करना।

मुसलसल तकदीर को कोसना फ़िज़ूल भी हो सकता है
तेरा मेरे करीब होना मेरे लिए सुकून भी हो सकता है।

Love Shayari in Hindi

ना निकाह है, ना फेरे हैं। ।
बस सच्ची मोहब्बत है इस लिए हम तेरे है।

रुह से रूह का रिश्ता बना लेते है,
चल सच्ची मोहब्बत कर लेते है।

साँस साँस पर नाम तेरा,
तुझ से की है मोहब्बत अब
जाने क्या होगा अंजाम मेरा।

Love Shayari in Hindi

वफ़ा का इरादा इश्क़ करने का है,
इस इश्क़ में जीना मरने का है।

गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है।

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

हमसे भी कभी पूछ लो हाल ए दिल जनाब
कभी हम भी कह सकें दुआएं आपकी।

पहली मोहब्बत की शायरी

पहली मोहब्बत की शायरी

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना।

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है।

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है,
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ,
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है।

पहली मोहब्बत की शायरी

किसी को गुलाब देना इश्क नही,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है।

तुम पर हक जताना अच्छा लगता है,
एक तुम ही तो हो जो अपनी सी लगती हो।

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी।

पहली मोहब्बत की शायरी

एक फूल देना ही मोहब्बत नही है जनाब,
जिंदगी भर फूल की तरह रखना ही
मोहब्बत है।

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा’लूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है।

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

Sachi Mohabbat शायरी

Sachi Mohabbat शायरी

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तुम्हारा ही याद आता है।

बात न करना अगर तुम्हारी रजा है,
तो तुम्हे उमर भर इसी
तरह चाहना मेरी सजा है।

शाम भी उदास होगी,,
रात भी उदास होगी,,
अगर तू मुझे छोड़ के गई
तो मेरी जिंदगी भी मुझसे नाराज होगी।

Sachi Mohabbat शायरी

तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है।

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी हैं।

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना।

Sachi Mohabbat शायरी

छुप कर देखते हैं वो हमे
क्या उन्हे हम से मोहब्बत हो गई है।

दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है।

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है।

दूर रहकर भी तुझसे एक बात हो गई
तुमसे मिले बिना ही मोहब्बत बेपनाह हो गई।

Leave a Comment