Breakup Shayari In Hindi | दर्द भरी ब्रेकअप शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को, दोस्तों आपका स्वागत हैं, आज की post Breakup Shayari In Hindi मैं। दोस्तों हम सब ने जिंदिगी मैं एक बार किसी ना किसी से प्यार जरूर किया होगा। और Breakup भी हुवा होगा। तो दोस्तों आज की post उसी के लिए हैं।

दोस्तों Breakup होने के बाद इंसान जीते जी मर जाता हैं। दोस्तों हर कोई इंसान सच्चे प्यार का मतलब नहीं समाज ता। कई लोगो के लिए relationship एक खेल हैं और कुछ नहीं। लेकिन दोस्तों हम उन्हींसे सच्चा प्यार कर बैठते हैं। और दोस्तों जब उनका मन भर जाय तब वो हमें छोड़ के चले जाते हैं। तो दोस्तों आज की सारी shayari Breakup के बारे मैं हैं। दोस्तों आप बोहत आसानी से आया से shayari copy करके अपनी insta story या whatsap status मैं लगा सकते हैं। तो आज के लिए इतना ही दोस्तों मिलते हैं अगले post मैं। राम राम मेरे भाईओ को

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In Hindi

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया…।।

कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई
मुलाकात में हमारे ब्रेकअप कि कड़वी बात हुई…।।

हर रोज तेरे बिना अधूरा सा लगता है,
मोहब्बत में दिल अब अकेला सा लगता है…।।

Breakup Shayari In Hindi

हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,
क्योंकि लोग अंदर से वो नहीं होते, जो बाहर से दिखाई देते है…।।

टूटे हुए दिल को पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो…।।

मोहब्बत के हर पल को मैंने संभाला था,
पर तेरा जाना दिल को जलाने वाला था…।।

Breakup Shayari In Hindi

याद कर रहे है तुम्हे भूलने को,
सांसें ले रहे है मौत चूनने को…।।

वो करते है मोहब्बत की बात
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही…।।

बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले…।।

जिसकी नियत ही न हो रिश्ते निभाने की
वह वजह बनाई लेता है छोड़ जाने की…।।

ब्रेकअप शायरी boy

ब्रेकअप शायरी boy

गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां…।।

तेरी मोहब्बत का हर लम्हा याद आता है,
पर अब वो सब बीता हुआ सा लगता है…।।

मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसी,
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो ये मोहब्बत कैसी..।।

ब्रेकअप शायरी boy

रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं,
जरूरत के रह गए हैं…।।

ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है…!!

खुशियों का हर रंग जैसे फीका पड़ गया है,
दिल का हर कोना दर्द से भर गया है…।।

ब्रेकअप शायरी boy

आशिकी में हार कर अब कितने सितम सहें
शहर तो छोड़ दिया अब क्या जीना छोड़ दें…।।

हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आए हमसे मिले भी नही…।।

तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं…।।

आज टूटता एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था
चांद को कोई फर्क नही पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था…।।

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup Shayari

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी…।।

वो मुझ को छोड़ के जिस आदमी के पास गया
बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता…।।

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर…।।

Heart Touching Breakup Shayari

आप उन्हें प्यार कर सकते हैं, उन्हें माफ कर सकते हैं, उनके लिए अच्छी चीजें चाहते हैं… लेकिन फिर भी आगे बढ़ सकते हैं, उनके बिना…।।

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है..
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है…।।

तुझसे हर ख्वाब जोड़ा था मैंने,
पर तेरा जाना सब उजाड़ गया…।।

Heart Touching Breakup Shayari

धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है…।।

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है…!!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही
किसी की खुशियों के खातिर चुप है
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही…।।

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे…।।

New Breakup Shayari

New Breakup Shayari

काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएँ तो क्या करें
उस बेवफ़ा को भूल न जाएँ तो क्या करें…।।

तेरी बातें आज भी दिल को भिगो देती हैं,
पर अब मोहब्बत में वो बात नहीं रहती है…।।

ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी खुशी के लिए उसकी जिन्दगी से दूर हो गया..Hind

New Breakup Shayari

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली…।।

आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है,
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है…।।

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया…।।

New Breakup Shayari

किसी को फूलों में ना बसाओ.
फूलों में सिर्फ सपने बसते है.
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ.
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है…।।

दिल ने चाहा था हमेशा तेरा साथ हो,
पर तुझसे बिछड़कर अब बस ये रात हो…।।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं…।।

तेरी यादें अब भी हरपल सताती हैं,
पर दिल को तसल्ली बस खामोशी दे जाती है..।।

ब्रेकअप शायरी girl

ब्रेकअप शायरी girl

दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है…!!

फिर नहीं बसते वो दिल, जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र कितनी ही संवारों, कोई ज़िंदा नहीं होता…!!

दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए…।।

ब्रेकअप शायरी girl

तेरी हंसी मेरी जिंदगी का सहारा थी,
पर अब वो बस यादों में गुमसुम है…।।

जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…।।

वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया…।।

ब्रेकअप शायरी girl

कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…।।

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया…।।

दिल में अब भी तेरे लौट आने की आस है,
पर सच्चाई ये है कि तुझसे दूरी खास है…।।

दर्द तो उन्हीं से मिलता है जो अपने होते हैं
वरना गैर तो हर गलती पर माफी मांग लेते हैं…।।

Leave a Comment