राम राम मेरे सभी भाईओ को, दोस्तों आज की post Aek Tarfa Pyar Shayri In Hindi मैं आपका स्वागत हैं। तो दोस्तों हमारी लाइफ हमें कोई इंसान इतना पसंद आ जाता हैं की हमें उसे Aek Tarfa Pyar हो जाता हैं। आज की शायरी उसी प्यार के बारे मैं हैं।
दोस्तों अगर आपको भी Aek Tarfa pyar हैं तो आज की post आपके लिए ही हैं। दोस्तों अगर आपको अपने प्यार के लिए शायरी चाहिए तो यहाँ मिल जायेगी, दोस्तों अगर आपको अपने story या status मैं Aek Tarfa Pyar In Hindi शायरी लगानी हैं तो दोस्तों आप यहाँ से आसानी से copy करके लगा सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हुँ की आपको हमारी शायरी पसंद आये, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोस्तों मिलते हैं, अगली post मैं। राम राम मेरे सभी भाईओ को
Contents
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
वो प्यार नही जो खत्म हो, एक होकर फिर दूर
जाने से अच्छा, एक तरफा प्यार ही सही हो….!!
हर रोज़ तुझे सोचकर सोते हैं,
शायद किसी रोज़ तू भी मुझे याद करे….!!
मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नही
इसे एक तरफा ही रहने दो….!!
तू पास हो या ना हो ये दिल तुझे चाहता है,
तेरे बिना जीने की तकलीफ हर दिन बढ़ता जाता है….!!
दो तरफा प्यार में शिकायतें हो भी सकती है,
लेकिन एक तरफा प्यार में सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता….!!
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है ,
उन्हें हो या न हो पर हमने तो बेहसुमार किया है….!!
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एक तरफ़ा कर गई….!!
यह तो नसीबका खेल है कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है ,
और कोई बेशुमार प्यार भी धोख़ा खाता है….!!
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके….!!
मोहबाट तो एक तरफा ही होती है
जो दोनो तरफ से हो उससे किस्मत कहते है….!!
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi For Boys
ये इश्क है वक्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा….!!
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो….!!
मैंने अपने हर ख्वाब में तुझे सजाया,
और तूने हर ख्वाब किसी और का देखा….!!
दिल में तड़प है मगर मैं चुप रहता हूँ,
तेरे बिना जीने की कोशिश में रोज़ टूट जाता हूँ….!!
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ….!!
सालों बाद भी याद आऊं तो लौट आना
तुम्हारा पता नही , मुझहे इश्क़ आज भी है तुमसे….!!
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की इंतजार तो मैं,
सारी उम्र कर लूँगा….!!
क्या कुसूर था मेरा तुझे चाहने के लिए सब कुछ मिला तुमसे
सिर्फ इस चाहत के सिवा….!!
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना जो आपको चाहते हैं….!!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ….!!
Ek tarfa pyar shayari Copy paste
एक ही तड़पता है एक ही मरता है
हाल बहुत बुरा होता है
जो एक तरफा प्यार करता है….!!
इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था….!!
तू पसंद है मुझे बस ये कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ….!!
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा….!!
कभी हम भी खास थे तेरे लिए,
अब तो बस एक नाम हैं भीड़ में कहीं….!!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा….!!
चोरी चोरी तुझे इतना चाहा इजहार ए इश्क़ से डरता रहा,
इसी डर के चलते मेरा प्यार बस एक तरफा बनकर राह गया….!!
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ….!!
हर रोज़ उसके बिना जी लेते हैं हम,
पर ये दिल अब भी उसी का नाम लेता है….!!
तू खुश है किसी और के साथ,
और मैं आज भी तेरे इंतज़ार में हूं….!!
Ek tarfa pyar shayari in hindi text
दिल में एक दर्द है जो कभी खत्म नहीं होता,
तुझसे मोहब्बत करने का ख्वाब हर रोज़ नया होता है….!!
तेरे बिना जीना तो है, पर जीना नहीं आता,
एकतरफा इश्क़ है मेरा, तुझे बताना नहीं आता….!!
एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है
जिसका कोई वारिस न हो….!!
तेरे ख्यालों में खो कर जीते हैं हम,
तेरी यादों में बसी तड़प में हम मरते हैं….!!
तेरे बिना जीना तो सीख लिया है,
पर हर सांस में तेरा नाम आता है….!!
तेरा मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था , पास आकर मुझहे
अपना बनाकर मेरे प्यार को ही ठुकरा दिया….!!
वो जिसे हम अपनी जान समझ बैठे,
उसे तो हमारी मौजूदगी का भी एहसास नहीं था….!!
कभी तुझे देख कर दिल को सुकून मिलता था,
अब तुझे देखना भी एक सज़ा सी लगती है….!!
एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले….!!
एकतरफा मोहब्बत में खुद को खो देते हैं,
उसे पाने की उम्मीद में हम रोते हैं….!!
Ek Tarfa Pyaar Shayari For Girls
तू जाने या ना जाने मैं तो तुझे दिल से चाहूं,
पर ये दिल कभी तुझे पास नहीं पा सके….!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है….!!
मैं अकेला था और तू कभी पास नहीं आया,
पर दिल ने तुझे कभी नहीं भुलाया….!!
एकतरफा मोहब्बत का दर्द गहरे होता है,
तड़प और इंतजार का जहर अंदर तक बहता है….!!
जब से तुझसे इश्क़ किया है
दिल में खलिश बढ़ गई है,
तेरे बिना जीने की आदत तो हो गई है,
मगर तड़प अब भी ख़त्म नहीं हुई है….!!
तू मेरी तन्हाइयों की वजह है,
और मैं तेरे लिए भीड़ में एक अजनबी….!!
दूरी और बेरुखी का जब उनसे
जवाब माँगा गया!
तो हमें बेवफा बना के हमसे
रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया….!!
प्यार तुझे किसी और से है , यह जनता है मेरा दिल,
फिर भी मेरा नादान दिल , सिर्फ तेरी ही उम्मीद लगाता है दिल….!!
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहा खामोशी में,
और तू किसी और के नाम मुस्कुराती रही….!!
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं….!!