नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sad shayari लेकर आये हैं। दोस्तों अगर आपको भी प्यार और दोस्ती मै, धोखा मिला है। और अगर आप sad shayari ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपके लिए best shayari लेके आये हैं। आप यहाँ से shayari कॉपी करके के अपने स्टेटस मे रख सकते हैं।
आपका स्वागत हैं, दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं। दोस्ती अगर आपको भी sad shayari वाली story या status रखनी हैं। तो आपको यहाँ पर बोहत सारी sad shayari हिंदी मैं मिल जाएगी। दोस्तों यहाँ से आपको जो भी shayari पसंद आये उसे आप बोहत आसानी से copy कर सकते हो। और दोस्तों उम्मीद करता हूं की आपको हमारी sad shayari पसंद आये।
Contents
Best Sad Shayari in Hindi
ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई।
कोशिश तो पूरी करता हूं खुश रहने की अगर नसीब में नहीं खुशियां लिखी हो तो क्या करूं।
जिंदगी तेरी भी, अजब परिभाषा है
संवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है।
करनी नहीं आती मोहब्बत फिर भी करते हो पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो।
वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से
वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से।
हमारे ऐब तो उजागर है साहब फिक्र वह करें जिनके गुना पर्दे में हैं।
क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या।
तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है।
मुस्कुराने की आरजू मे छुपाया जो दर्द को
अश्क हमारी आखो मे पत्थर के हो गए।
दिन में न जाने कितनी बार होता है ऐसा
तेरी याद आना और मेरा उदास हो जाना।
Sad Shayari in Hindi 2 line
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी।
छूकर मेरे कफन को उसने क्या कहा नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नहीं करते।
भूलना इतना आसान होता तो उसे कब का भुला दिया होता।
किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,यादे रुलाती हैं।
दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम..!!!
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए।
ज़रा सी रंजिश पर न छोड़ किसी अपने का दामन
ज़िंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनानेTouching
अपनी किस्मत से सबको शिकायत क्यों है जो मिल नहीं सकता उसे मोहब्बत क्यों है।
बीन मोसम बारिशे हो जाती है
कभी बादलो से तो कभी आँखो से।
उठाकर फूल की पट्टी नजाकत से मसल दी इशारे से कहा हम दिल का हाल ऐसे करते हैं।
तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।
Sad Shayari 2 Line Heart Touching
चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी जख्म का निशान नहीं है और दर्द का इलाज नहीं हैं।
तुम्हारे जाने के बाद, मेरी साँसों में भी उदासी बस गई,
जैसे हर सांस अब तेरी कमी को गिनाती है।
रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं।
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें सोचूँ तो बिखर जाऊं ना सोचूं तो किधर जाऊ।
खाकर ठोकर जमाने की फिर लौट आए मेरे गरीब खाने में मुझको देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आनेमें।
तुमसे तो अच्छे मेरे दुश्मन है जो बात बात पर कहते हैं तुम्हें छोड़ेंगे नही।
ना जवाब दे ना सवाल कर मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तुझे क्या मिलेगा तू ही बता मुझे उलझन में डालकर।
नए गुनहगार भी हूं तो खुद का हूं मैंने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया।
एक अजीब सी जंग है मुझ में कोई मुझसे ही तंग है मुझ मे।
sad shayari😭 life boy hindi
तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है।
मेरे अल्फाज सूली तक ले जाते हैं मेरी शायरी ना चुराना वरना मारे जाओगे।
कभी रज़ामंदी तो कभी बग़ावत है इश्क
मोहब्बत राधा की है तो मीरा की इबादत है इश्क।
बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता हैं।
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में
कभी-कभी मेरी ख़ामोशियां भी पढ़ लिया करो।
बेवफाई की नदी में डूब गया इश्क़,
अब तट पर बस खाली वादों के काग़ज़ बहते हैं
ऐसे माहौल में दुआ क्या है दवा क्या है जहां कातिल ही पूछे हुआ क्या है।
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझे जिंदगी के दरख़्त पर सदाबहार कुल्हाड़ी के वार है।
राह देखेंगे तुम्हारी चाहे जमाने लग जाए या तू आ जाएं या हम ही ठिकाने लग जाए।
ज़ख्म तो भर गए, पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान।
sad shayari😭 life 2 line
तकदीर लिखने वाले एक अहसान लिख दे,
मेरे महबूब की तकदीर में मुस्कान लिख दे।
ना मिले जिंदगी में दर्द कभी उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
कौन सा ग़म था जो ताज़ा न था
इतना ग़म मिलेगा अंदाज़ा न था
आपकी झील सी आंखों का क्या क़ुसूर
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाजा न था।
कितना मुश्किल है ये ज़िंदगी का सफर खुदा ने जीना मुश्किल कियाऔर लोगो ने मरना।
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं।
होते ही शाम, जलने लगा, याद का अलाव
आँसू सुनाने दुख की कहानी निकल पड़े।
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का ही इंतजार हैं।
किस्मत कुछ ऐसी थी चैन से जीने की हिम्मत नहीं हुई जिसे चाहा वह मिला नहीं जो मिला उससे मोहब्बत नहीं हुई।
लगाकर इश्क की बाजी सुना हैरूठ बैठे हैं मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।
उसकी बेरुख़ी ने छीन ली मेरी शरारतें
लोग समझते हैं सुधर गया हूं मैं।
यादों के पन्ने पलटता हूँ,
तो दर्द का हर अध्याय तुम्हारा नाम लेता है।