200+ Matlabi Rishte Shayari In Hindi | मतलबी रिश्ते शायरी इन हिंदी

राम राम मेरे सभी भाईओ को आज की post Matlabi Rishte Shayari In Hindi मैं आपका स्वागत करता हुँ। अगर दोस्तों आप मतलबी रिश्ते के लिए कोई अच्छी सी शायरी खोज रहे हैं तो आप सही post पर आये हैं। दोस्तों आप आया से बोहत आसानी से कोई सी भी शायरी copy करके उठा सकते हैं।

दोस्तों आप तो जानते हैं, की इस ज़माने मैं कितने सारे मातली लोग हैं। उन्ह मैं से कोई हमारा दोस्त हैं या गर्लफ्रेंड हैं या फिर कोई रिस्तेदार हैं। जो की दोस्तों वक़्त आने पर अपनी असलियत दिखा देते हैं। तब आपको पता चलता हैं की ये तो साला मतलबी रिश्ता हैं। तो दोस्तों उन्ही रिश्तो के लिए आज की post हैं। दोस्तों आपको यहाँ से जो Shayari पसंद आये उन्हें copy करके अपनी insta story या whatsap status पे लगा सकते हो। दोस्तों उम्मीद करता हुँ की आपको हमारी post पसंद आये, राम राम मेरे सभी भाईओको।

Matlabi Rishte Shayari In Hindi

Matlabi Rishte Shayari In Hindi

बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है!!

भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह लो पर किसी से
कभी ज़बरदस्ती रिश्ता निभाने की ज़िद मत करना!!

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं!!

Matlabi Rishte Shayari In Hindi

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे!!

यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा!!

तूने रिश्ता तोड़ा है मजबूरी होगी तेरी मैं मानता हूं
मुझे तो निभाने दे मै भला तुझसे क्या मागता हूं।

Matlabi Rishte Shayari In Hindi

रिश्ता दिलों का हो तो
दूरियां मायने नहीं रखती!!

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं!!

अगर आप किसी की इज़्ज़त नहीं करना चाहते तो मत कीजिये,
पर 4 लोगों के सामने किसी की बेइज्जती तो मत कीजिए!!

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें!!

matlabi rishtedarshayari

matlabi rishtedarshayari

चाय से जो रिश्ता है मेरा
वो समझ नहीं आता!!

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे,
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें आपसे पूरी होगी है!!

कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये!!

matlabi rishtedarshayari

कभी मतलब के लिए तो कभी मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये!!

अपने मतलब की बारी आई तो सब रिश्ते अच्छे लगने लगे,
जब अपनों की बारी आई तो सब बुरे लगने लगें!!

पेट में गया ज़हर सिर्फ एक इंसान को मारता है,
और कान में गया ज़हर सेकड़ो लोगो को मारता है!!

matlabi rishtedarshayari

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में!!

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं!!

मजबूरियां सब पर हावी हो ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ रिश्ते बेहतर की तलाश में भी
छोड़ दिए जाते हैं!!

ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे!!

Matlabi rishte shayari in hindi pdf

Matlabi rishte shayari in hindi pdf

टूट गया दिल तो शोर क्या करें,
खुद ही किया था प्यार,
अब तुमसे सवाल क्या करें!!

छुपे छुपे से रहते है सरेआम नही होते
कुछ रिश्ते सिर्फ एहसास है उनके नाम नही होते!!

जब नियत ही न हो रिश्ते निभाने की
फिर वजह बनाई जाती है छोड़ जाने की जनाब!!

Matlabi rishte shayari in hindi pdf

जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है!!

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है!!

दुनिया की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ!!

Matlabi rishte shayari in hindi pdf

कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते है!!

यादें उनकी जब भी आती है,
उनके जितना मतलबी और कोई नही,
हर बार बता कर जाती है!!

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को अपना मान लेता हूँ!!

ये संग दिलो की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरो से गिराने के लिए!!

दिखावे के रिश्ते शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,
तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया!!

अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं!!

रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से नही छोटे छोटे बातो को
समझने से गहरे होते हैं!!

दिखावे के रिश्ते शायरी

अपना हिस्सा मांग कर देखो
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो
सारे कांटे भी गुलाब हो जायेंगे!!

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें!!

जिसे दूर जाना है जाने दिया करो
रिश्तों में प्यार अच्छा लगता है
मजबूरी नही!!

दिखावे के रिश्ते शायरी

बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!!

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए!!

तजुर्बा कहता है रिश्तों में फासला रखिए
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती हैं!!

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज शहर और बाजारों में!!

Matlabi rishte shayari in hindi for girl

Matlabi rishte shayari in hindi for girl

वक्त आपको बता देता है की, लोग क्या थे,
और आप क्या समझते थे!!

चालाकियाँ करनी नहीं आती तो क्या,
समझ में तो आती है!!

रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत हो सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं!!

Matlabi rishte shayari in hindi for girl

हर चेहरे पे मुस्कान थी, मगर दिल में सौ सौ वार थे,
जो अपने थे, वही सबसे बड़े गिरदारी के व्यापार थे।
क़ीमत लगती रही जज़्बातों की हर चौक-चौराहे पर,
और हम रिश्ते बचाते रहे कुछ टूटे हुए एतबारों में…!!

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं!!

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज शहर और बाजारों में!!

Matlabi rishte shayari in hindi for girl

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है!!

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
ज़िन्दगी उतनी बुरी भी नहीं थी!!

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर!!

ऊपर से देखने पर तो सभी लोग अच्छे लगते है,
लेकिन उनके अंदर का पता, साथ में रहकर पता लगता है!!

Leave a Comment